VIDEO: संजू सैमसन के विवादित विकेट पर सिद्धू ने तोड़ी चुप्पी, अंपायर के फैसले की खोली पूरी पोल पट्टी
Published - 08 May 2024, 08:16 AM

Table of Contents
Sanju Samson: आईपीएल हर सीजन में कुछ ऐसी घटनाएं होती हैं, जो अक्सर विवाद का कारण बन जाती हैं. इस साल तरह थर्ड अंपायर द्वारा संजू सैमसन को दिया गया आउट एक बड़ा विवाद बन गया है और अब हर कोई इसकी चर्चा कर रहा है. फैंस से लेकर दिग्गजों तक हर कोई अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है.
साथ ही खराब अंपायरिंग की भी आलोचना कर रहे हैं. अब नवजोत सिंह सिद्धू ने इस कड़ी में अंपायर की आलोचना की है. पूर्व भारतीय खिलाड़ी का मानना है कि संजू आउट नहीं थे. उनका ये बयान अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उन्होंने इस दौरान अंपायर से लेकर टेकनॉलाजी की भी पोल पट्टी खोलकर रख दी, जो आप वायरल हो रहे वीडियो में देख सकते हैं.
Sanju Samson के आउट होने पर नवजोत सिंह सिद्धू ने दिया बयान
- नवजोत सिंह सिद्धू ने बताया कि कैच लेते समय फील्डर का पैर दो बार सीमा रेखा से छू गया. इसलिए संजू सैमसन (Sanju Samson) नॉट आउट रहे.
- उन्होंने साफ कहा कि अगर कैमरे के दूसरे एंगल से देखा जाए तो संजू आउट नहीं थे. यहां सिद्धू ने खराब टेक्नॉलाजी पर भी तंज कसा.
"यह संजू का विकेट था" -सिद्धू
- सिधू ने स्टार स्पोर्ट्स पर संजू सैमसन (Sanju Samson) के विकेट पर बात करते हुए कहा,
"संजू के विकेट ने ही मैच का फैसला बदल दिया. मतभेद हो सकते हैं लेकिन अगर आप साइड एंगल से देखेंगे तो दो बार पैर बाउंड्री पर लगा. स्पष्ट है कि अगर आप तकनीक का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं, यदि कर रहे हैं तो ये खराब टेक्नॉलजी है. यह दूध में मक्खी है और लोग आपको इसे पीने के लिए कह रहे हैं.
- सिद्धू यहीं चुप नहीं हुए उन्होंने इस सिलसिले में आगे बातचीत करते हुए कहा,
"पैर दो बार सीमा रेखा को छू गया था और उसके बाद अगर कोई कहता है कि यह आउट है...देखिए, मैं एक तटस्थ व्यक्ति हूं. मैंने देखा है कि यह आउट नहीं है, इसलिए मैं कोहली के बारे में बात कहता रहा. कुछ सबूत इतने मजबूत है कि उनपर विश्वास नहीं किया जा सकता है."
View this post on Instagram
यहां समझें संजू सैमसन कैसे आउट हुए
- गौरतलब है कि राजस्थान की पारी के 16वें ओवर की चौथी गेंद पर काफी ड्रामा हुआ था. इस ओवर की जिम्मेदारी तेज गेंदबाज मुकेश कुमार पर थी.
- पहली 3 गेंदों पर सिर्फ 3 रन देने के बाद मुकेश ने चौथी गेंद को धीरे से स्टंप के बाहर मारा. सैमसन ने इस गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर मारा, जैसे ही गेंद बाउंड्री के बाहर छक्के के लिए जाने वाली थी
- तभी अचानक शाई होप दौड़ते हुए आए और कैच पकड़ लिया. ये कैच काफी विवादित था. थर्ड अंपायर ने संजू (Sanju Samson) को आउट करार दिया.
- लेकिन अंपायर ने इस कैच को रीप्ले में सिर्फ एक बार और एक एंगल से देखा. इस वजह से क्रिकेट फैंस काफी निराश हैं
ऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर