T20 World Cup 2024 के लिए आयरलैंड की 15 सदस्यीय टीम का हुआ ऐलान, 3 हजार रन बनाने वाले को मिली कप्तानी

T20 World Cup 2024: टी 20 विश्व कप 2024 के लिए क्वालिफाई करने वाली सभी 20 टीमें एक के बाद एक कर अपने स्कवॉड का ऐलान कर रही हैं. भारत , अफगानिस्तान, नेपाल, ओमान, यूएई, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, अमेरिका, कनाडा, युगांडा के बाद आयरलैंड ने भी विश्व कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है.

आयरलैंड हाल के वर्षों में एक मजबूत टीम बनकर उभरी है और विश्व कप जैसे बड़े इवेंट में बड़ी टीमों को हारकर क्रिकेट वर्ल्ड को हैरान किया है. इसलिए विश्व कप में कोई भी टीम आयरलैंड (Ireland Cricket Team) को हल्के में लेने की भूल एकदम नहीं करेगी.

T20 World Cup 2024: इस दिग्गज को मिली कप्तानी

  • टी 20 विश्व कप के लिए आयरलैंड क्रिकेट टीम (Ireland Cricket Team)  का कप्तान अनुभवी पॉल स्टर्लिंग (Paul Stirling) को बनाया है. इसके अलावा टीम में बतौर बल्लेबाज एंड्रय बालबर्नी, रॉस एडेयर, हैरी टैक्टर को मौका दिया गया है.
  • बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज निल रॉक, लॉर्कन टुकर को जगह दी गई है.  आयरलैंड की बल्लेबाजी बहुत हद तक कप्तान पॉल स्टर्लिंग पर निर्भर है. वो इसलिए की वे टीम के सबसे अनुभवी बल्लेबाज हैं.
  • 33 साल के पॉल आयरलैंड की तरफ से 137 वनडे खेल चुके हैं जिसमें 1 शतक और 23 अर्धशतक लगाते हुए उनके बल्ले से 3491 रन निकले हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर 115 है.
  • एंड्रय बालबर्नी और हैरी टैक्टर ने भी अपनी बल्लेबाजी से ध्यान खींचा है. 33 साल के बॉलबर्नी भी 100 टी 20 खेल चुके हैं और 10 अर्धशतक लगाते हुए 2170 रन बना चुके हैं.
  • 24 साल के हैरी टैक्टर ने 70 टी 20 में 1243 रन बनाए हैं. विकेटकीपर बल्लेबाज लॉर्कन टुकर को भी 65 अंतराष्ट्रीय टी 20 का अनुभव है.

T20 World Cup 2024: इन ऑलराउंडर्स और गेंदबाजों को मौका

  • आयरलैंड टीम (Ireland Cricket Team) में बतौर ऑलराउंडर कर्टिस कैम्फर, गारेथ डेल्ने, जॉर्ज डॉकरेल को मौका दिया गया है.
  • वहीं बतौर गेंदबाज मार्क एडेयर, ग्राहम ह्यूम, जोशुआ लिटिल, बेन व्हाइट, क्रेग यंग और बैकी मैक्केर्थी को मौका दिया गया है. गेंदबाजी में मार्क एडेयर और जोशुआ लिटिल पर नजरे रहेंगी.
  •   28 साल के मार्क अडेयर ने 77 टी 20 में 107 जबकि 24 साल के जोशुआ लिटिल ने 66 मैचों में 78 विकेट लिए हैं.

ये भी पढ़ें- VIDEO: फिर कॉन्ट्रोवर्सी में शाकिब अल हसन, सेल्फी मांगने पर फैन के साथ की बदसलूकी, गर्दन पकड़ कर मरोड़ी

T20 World Cup 2024: आयरलैंड स्कवॉड

पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रय बालबर्नी, रॉस एडेयर, हैरी टैक्टर, निल रॉक (विकेटकीपर), लॉर्कन टुकर (विकेटकीपर), कर्टिस कैम्फर, गारेथ डेल्ने, जॉर्ज डॉकरेल , मार्क एडेयर, ग्राहम ह्यूम, जोशुआ लिटिल, बेन व्हाइट, क्रेग यंग और बैकी मैक्केर्थी

ये भी पढे़ं- टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले बढ़ी टेंशन, टीम के साथ जा रहा ये गेंदबाज कटाएगा तिरंगे की नाक! 21 की इकोनॉमी से लुटा रहा है रन