Pat Cummins talks about his team's shortcomings after losing to RCB by 35 runs in Srh vs RCB ipl 2024

Pat Cummins: 25 अप्रैल को खेले गए आरसीबी बनाम एसआरएच मुकाबले में फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई वाली बैंगलुरु ने मुकाबला 35 रनों से अपने नाम किया . लगातार 4 मैच में अपना जीत का परचम लहराकर आ रही एसआरएच को आखिरकार आरसीबी ने कड़ी टक्कर दी. इस मैच में हैदराबाद के बल्लेबाज़ों ने निराश प्रदर्शन किया. हार के बाद एसआरएच के कप्तान पैट कमिंस बहाना बनाते हुए नज़र आए. उन्होंने अपने पोस्ट मैच इंटरव्यू में कहा कि हम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करना चाहते थे. इसके अलावा उन्होंने गेंद को भी दोष दिया .

Pat Cummins ने बनाया बहाना

  • आरसीबी ने 35 रनों से हैदराबा को उसी के घर पर शिकस्त दी,जिसके बाद पैट कमिंस (Pat Cummins) ने कहा
  • “हमारे लिए अच्छी रात नहीं रही. हमारी पूरी पारी के दौरान गेंद कुछ हद तक ठीक नहीं रही और दुर्भाग्यवश हमने कुछ विकेट खो दिए. हम पहले बल्लेबाजी करने वाले थे.
  • ऐसा लगता है कि यह हमारे लिए काम कर रहा है. पिछली कुछ जीतों से पहले हम सोच रहे थे कि हम पहले गेंदबाजी करने वाली टीम हैं. हमारे रास्ते पर नहीं गए. लड़के वास्तव में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.
  • यह टी20 क्रिकेट है, आप हर खेल नहीं जीत सकते. इस पर ज्यादा ध्यान न दें ”  पैट कमिंस के इस बयान से यह साफ जाहीर हो रहा है जैसे की RCB से मिली इस हार के बाद उन्हें किसी तरह का कोई फर्क ही नहीं पड़ा हो। इसी के साथ ही SRH के कप्तान ने आगे उन्होंने कहा कि
  • “मुझे लगता है कि यह हमारा मजबूत पक्ष है. यह हर खेल में काम नहीं करेगा. एक या दो गेम में जहां शुरुआत में चीजें हमारे अनुकूल नहीं रहीं.
  • फिर भी हम अच्छा स्कोर हासिल करने में सफल रहे. फिर भी सोचते हैं कि यही हमारे लड़कों के लिए आगे बढ़ने का रास्ता है”.

ऐसा था मैच का हाल

  • टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने के लिए उतरी आरसीबी की ओर से सलामी बल्लेबाज़ विराट कोहली ने 43 गेंद में 51 रनों की पारी खेली, जबकि फाफ ने 12 गेंद में 25 रन जड़ दिए.
  • वहीं रजत पाटीदार ने 20 गेंद में 50 रनों की पारी खेली थी. इसके अलावा कैमरून ग्रीन ने 20 गेंद में 37 रनों का योगदान दिया, जिसके जवाब में आरसीबी 206 रन बना सकी
  • जिसके जवाब में हैदराबाद की ओर से अभिषेक शर्मा ने 31 रनों का योगदान दिया. उनके अलावा कोई भी मुख्य बल्लेबाज़ 30 से अधिक रन नहीं बना सका.

ये भी पढ़ें: सौरव गांगुली ने टीम इंडिया को थमाई सफलता की कुंजी, अब इस प्लान के साथ टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी घर लेकर लौटेंगे रोहित शर्मा

ये भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए इन 15 खिलाड़ियों की जगह हुई पक्की, हार्दिक पांड्या समेत 5 दिग्गज होंगे बाहर