Due to these three big reasons, Hardik Pandya can help Team India win the T20 World Cup 2024.

Hardik Pandya: 2 जून से विश्व कप 2024 की शुरुआत होने जा रही है. इस बर भी भारतीय टीम को रोहित शर्मा से खासा उम्मीदें हैं. जय शाह पहले ही भारतीय टीम की कमान हिटमैन को दे चुके हैं, इसके अलावा उन्होंने उपकप्तानी का ज़िम्मा हार्दिक पंड्या को दिया है. आईपीएल 2024 में अब तक पंड्या का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा है. कई क्रिकेट एक्सपर्ट उन्हें टी-20 विश्व कप से बाहर होने की बात कर रहे हैं. लेकिन इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं कि टीम इंडिया को टी-20 विश्व कप जीताने में पंड्या का बहुत बड़ा योगदान हो सकता है. ऐसा हम नहीं बल्कि आंकड़े इस बात की गवाही दे रहे हैं.

दबाव में टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन

  • हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya)दबाव में टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करते हैं. इस बात को उन्होंने कई बार साबित भी किया है. उन्होंने टीम इंडिया को कई बार मुश्किल परिस्थिति से निकाला है.
  • टी-20 विश्व कप 2022 में भी पंड्या ने पाकिस्तान के खिलाफ मुश्किल परिस्थति में टीम के लिए 3 विकेट लेने के साथ 40 रन भी बनाए थे. इसके अलावा  टी-20 विश्व कप 2022 सेमीफाइनल मुकाबले में भी उन्होंने 33 गेंद में 63 रनों की पारी खेली थी, जब टीम के सभी बल्लेबाज़ एक के बाद एक सस्ते में ही पवेलियन लौट गए थे.
  • साल 2017 में खेली गई चैपियन ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मैच में भी पंड्या ने 43 गेंद में 76 रन बनाए थे.जिससे पता चलता है कि पंड्या दबाव में टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हैं.

ये भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए इन 15 खिलाड़ियों की जगह हुई पक्की, हार्दिक पांड्या समेत 5 दिग्गज होंगे बाहर 

टीम का बैलेंस करते हैं मज़बूत

  • पंड्या के पास बल्लेबाजी और गेंदबाज़ी में धार है. जब वे बल्लेबाज़ी करने के लिए आते हैं तो वे एक शादनार बल्लेबाज़ की भूमिका निभाते हैं. इसके अलावा गेंदबाज़ी में भी वे प्रॉपर एक गेंदबाज़ लगते हैं.
  • इसके अलावा वे अपनी अच्छी फिटनेस के कारण फील्डिंग भी शानदार करते हैं. ऐसे में वे अपनी टीम को तीनों ही विभाग में मज़बूत कर टीम का बैलेंस दमदार बनाते हैं.
  • ऐसे में पंड्या टी-20 विश्व कप में भी भारत के लिए तीनों ही विभाग में अहम भूमिका में नज़र आ सकते हैं. उनकी गैरमौजूदगी भारत के लिए भारी पड़ सकती है.

कप्तानी का अनुभव

  • हार्दिक पंड्या  (Hardik Pandya)के पास कप्तानी का अच्छा खासा अनुभव है. वे साल 2022 में भी गुजरात को आईपीएल का खिताब जीता चुके हैं, जबकि आईपीएल 2023 में पंड्या ने अपनी दमदार कप्तानी से गुजरात का सफर फाइनल तक के लिए तय कराया था.
  • ऐसे में अगर बीच टूर्नामेंट में रोहित शर्मा चोट के कारण बाहर होते हैं तो पंड्या बतौर कप्तान की भी ज़िम्मेदारी निभा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: सौरव गांगुली ने टीम इंडिया को थमाई सफलता की कुंजी, अब इस प्लान के साथ टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी घर लेकर लौटेंगे रोहित शर्मा