IPL 2024 Points Table
IPL 2024 Points Table

IPL 2024 Points Table: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सनराइजर्स हैदराबाद को उन्हीं घर में 35 रनों से धूल चटा दी. इसी के साथ आरसीबी ने सीजन की दूसरी जीत हासिल करने में सफल रही. जबकि पैट कमिंस की अगुवाई वाली SRH को अंक तालिका में भारी नुकसान हुआ है. उन्हें टॉप-4 में पहुंचे के लिए कुछ और मैचों की इंतजार करना होगा. जबकि RCB ने इस मैच  को जीतकर प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को अभी बरकरार रखा है. आइए जानते हैं SRH vs RCB मैच के बाद आईपीएल 202 4की पॉइंट्स टेबल (IPL 2024 Points Table) सूरत ए हाल क्या है?

जीत के बाद RCB को अंक तालिका में हुआ फायदा

  • आईपीएल 2024 का 41वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (SRH vs RCB) के बीच खेला गया. कप्तान फॉफ डुप्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.
  • RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित  20 ओवरों में  विकेट के 7 नुकसान पर 2006रन बनाए. जिसके जवाब में SRH की टीम 171 रन ही बना सकी. जिसके बाद पॉइंट्स टेबल (IPL 2024 Points Table) को 2 अंका का इजाफा हुई, इसी के साथ बैंगलोर की टीम के खाते में अब 4 अंक हो गए हैं.

क्या यहां से RCB टॉप-4 में कर सकती है एंट्री

  • आईपीएल 2024 की पॉइंट्स टेबल (IPL 2024 Points Table) सबकी निगाहें टीकी हुई है. क्योंकि, हर मैच के बाद अंक तालिका की सूरत बदल जाती है. फिलहालस तो राजस्थान रॉयल्स 14 पॉइंट्स के साथ का टॉप पर कब्जा है.
  • उसने 8 मैच खेले हैं और 7 जीते हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स दूसरे नंबर पर है. केकेआर ने 7 मैच खेले हैं और 5 जीते हैं. उसके पास 10 पॉइंट्स हैं.
  • सनराइजर्स हैदराबाद को RCB के खिलाफ मिली हार के बाद 2 अंकों का नुकसान हुआ. तीसरे स्थान प  है. जबकि लखनऊ 10 अंक और  बेहतर रन रेट की वजह से चौथे नंबर बनी हुई है.
  • लेकिन बड़ा सवाल यह कै कि RCB क्या अभी भी टॉप-4 में अपनी जगह बन सकती है? आरसीबी को SRH के खिलाफ मिली जीत के बाद 2 अंका का इजाफा हुआ है. अब 4 अंक हो गए हैं. अभी 5 मैच बाकी है.
  • अगर फाफ ये सभी मुकाबलों को बेहतर रन रेट से जीत लेते हैं तो 14 अंक हो जाएंगे. जिसके बाद प्लेऑफ में पहुंचने के चास बन सकते हैं. लेकिन, ऐसा होना किसी करिश्मे से कम नहीं होगा.

IPL 2024 Points Table का ताजा हाल कुछ ऐसा है

पोजीशन  टीम  मैच  जीत  हार  नेट रन रेट  अंक 
1 RR 8 7 1 0.698 14
2 KKR 7 5 2 1.206 10
3 SRH 8 5 3 0.577 10
4 LSG 8 5 3 0.148 10
5 CSK 8 4 4 0.415 8
6 DC 9 4 5 -0.386 8
7 GT 9 4 5 -0.974 8
8 MI 8 3 5 -0.227 6
9 PBKS 8 2 6 -0.292 4
10 RCB 9 2 7 –0.721 4

यह भी पढ़े: KKR vs PBKS: ईडन गार्डन्स में गेंदबाजों की होगी मौज या बल्लेबाजों लूटेंगे महफिल, जानिए किस टीम के पक्ष में होगी पिच

यह भी पढ़े: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए इन 15 खिलाड़ियों की जगह हुई पक्की, हार्दिक पांड्या समेत 5 दिग्गज होंगे बाहर 

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...