IPL 2024 KKR vs PBKS Weather and pitch report
IPL 2024 KKR vs PBKS Weather and pitch report

KKR vs PBKS: पंजाब किंग्स की टीम आईपीएल 2024 में बुरे दौर से गुजर रही है. अभी तक खेले गए मुकाबलों में ‘उड़ता पंजाब’ नजर आया है. कप्तान शिखर धवन इंजरी के चलते टीम का हिस्सा नहीं है. सैम कुर्रन की कप्तानी में फ्रेंचाइजी को तोहफे में सिर्फ हार मिली है. लगाताक 6 हार के बाद जीत के लिए पंजाब आंखे तरस गई है.

वहीं आईपीएल 2024 (IPL 2024) का 26वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स (KKR vs PBKS) के बीच 26 अप्रैल को ईडन गार्डन्स पर खेला जाएगा. इस मैच में पंजाब नहीं जीत सकी तो उनकी प्लेऑफ की रेस में बने रहने की उम्मीद टूट सकती है. आइए इस मैच से पहले जान लेते हैं कि क्या बारिश KKR vs PBKS मैच का मचा किरकिरा कर देगी?

शुक्रवार को कोलकाता में होगी बरसात?

  • वैसे तो बारिश का सीजन नहीं है. लेकिन, भारत के भिविन्न हिस्सों में बदलते मौसम की वजह से बारिश की खबरे आ रही है.
  • ऐसे में नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स (KKR vs PBKS) के बीच खेले जाने वाले मैच को लेकर में फैंस के मन एक सवाल बड़ा परेशान कर रहा होगा कि क्या इस मैच में इंद्र देवता अपने दर्शन दें सकते हैं?
  • मैच से पहले आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बारिश होने की संभावना 10 फीसद जताई जा रही है.
  • लेकिन, मौसम भी साफ रहने वाला है. खिलखिलाती धूर देखने को मिल सकती है.
  • जबकि अधिकतम तापमान 41 और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री जा सकता है. वहीं हवा 14 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलेगी.

KKR vs PBKS: पिच रिपोर्ट

  • कोलकता की टीम यह मैच अपने गोम ग्राउंड ईडन गार्डन्स पर खेलेगी. यह मैदान बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग माना जाता है. ऐसा नहीं कि गेंदबाजों को मदद नहीं मिलेगी. इस पिच पर तेज गेंदबाज और स्पिनर्स अपना कमाल दिखा सकते हैं.
  • बर्शते पिच अगर सपाट नहीं हुई तो. इस मैदान पर हुए सीजन के पहले मैच में दोनों टीमों ने 200+ का स्कोर बनाया था. इस मैच में भी एक बड़ा टोटल देखने को मिल सकता है.

पंजाब का केकेआर के गढ़ में जीतना मुश्किल!

  • श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली टीन इस सीजन में अलग ही रंग में नजर आ रही है. जिन्हें पंजाब को उनके घर में हरा पाना आसान नहीं रहने वाला है.
  • इस सीजन में केकेआर ने ईडन गार्डन्स पर पहला मुकाबला हैदराबाद के खिलाफ खेला था. जिसमें 4 रन जीत मिली थी.
  • दूसरे मैच में लखनऊ को हराया था फिर RCB को 1 रन से हराया. अब पंजाब की बारी हो सकती है.
  • बता दें कि ईडन गार्डन की बात करे तो दोनों टीमों ने इस मैदान पर 12 मैच खेले गए हैं. जिसमें 9 बार कोलकाता को जीत मिली. पंजाब सिर्फ 3 मैच ही जीत सकी.

यह भी पढ़े: हो गई भविष्यवाणी! IPL 2024 के टॉप-4 में इन टीमों की होगी एंट्री, आखिरी 4 में से ये टीम लगाएगी छलांग

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...