SRH vs RCB Highlights (1)

SRH vs RCB:  एसआरएच बनाम आरसीबी (SRH vs RCB) के बीच मुकाबला 25 अप्रैल को खेला गया. इस मैच में आरसीबी के धुरंधरों ने कमाल का प्रदर्शन किया.  आरसीबी ने पहले शानदार बल्लेबाज़ी की और बाद में गेंदबाज़ी करते हुए आरसीबी ने कमाल कर दिया. लगातार 4 मैच में जीत कर आ रही एसआरएच को आरसीबी ने उसी के घर में रौंद दिया.

इस मैच में विराट कोहली के अलावा रजत पाटीदार ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी. वहीं गेंदबाज़ी विभाग में कैमरून ग्रीन, करण शर्मा और स्वपनील सिंह ने मोर्चा संभाला और एसआरच को धवस्त कर दिया. हार के बाद सोशल मीडिया पर एसआरच को बुरी तरीके से ट्रोल किया गया. कोई पैट कमिंस को ट्रोल कर रहा है तो कोई एसआरएच की मालकिनी काव्या मारन पर मीम्स की बाढ़ साझा कर रहा है.

SRH vs RCB : आरसीबी ने जीता मुकाबला

  • इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी आरसीबी की टीम की ओर से विराट कोहली ने 43 गेंद में 51 रनों की शानदार पारी खेली. इसके अलावा डु प्लेसिस ने 12 गेंद में 25 रन बनाए.
  • वहीं रजत पाटीदार ने 20 गेंद में 50 रनों की पारी खेली और आरीसीबी ने 206 रनों को विशाल स्कोर खड़ा कर दिया, जिसके जवाब में हैदराबाद के बल्लेबाज बिखर गए.
  • एसआरएच की ओर से सबसे ज्यादा रन शाहाबाज़ अहमद ने बनाए. उन्होंने 37 गेंद में 40 रनों का योगदान दिया. उनके अलावा अभिषेक शर्मा ने 13 गेंद में 31 रनों की पारी खेली.
  • इसके अलावा एसआरएच का कोई भी बल्लेबाज़ बड़ी पारी नहीं खेल सका, जिसकी वजह से हैदराबाद 171 रन ही बना सकी.
  • लगातार 4 मैच जीत कर आ रही हैदराबाद के विजयी रथ को आरसीबी ने उसी के घर में रौंद दिया. हार के बाद सोशल मीडिया पर यूज़र्स एसआरएच का मज़ा लेते हुए नज़र आए. यूज़र्स द्वारा जमकर मीम्स भी साझा किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए इन 15 खिलाड़ियों की जगह हुई पक्की, हार्दिक पांड्या समेत 5 दिग्गज होंगे बाहर 

यहां देखें यूज़र्स की प्रतिक्रियाएं

 

ये भी पढ़ें: सौरव गांगुली ने टीम इंडिया को थमाई सफलता की कुंजी, अब इस प्लान के साथ टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी घर लेकर लौटेंगे रोहित शर्मा