rohit sharma

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और हेड कोच राहुल द्रविड़ की कोचिंग में टीम इंडिया का प्रदर्शन शानदार नजर आ रहा ही। भले ही रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ की जोड़ी अब तक भारत को कोई आईसीसी खिताब नहीं दिला सकी हो, लेकिन इन दोनों ने टीम इंडिया को ऊंचे मुकाम पर पहुंचाया है। लेकिन इस बीच रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने एक गेंदबाज को लगातार नज़रअंदाज़ किया, जिसके बाद इस खिलाड़ी ने डोमेस्टिक क्रिकेट का रुख किया और प्रभावशाली प्रदर्शन दिखाया।

Rohit Sharma-Rahul Dravid ने इस गेंदबाज को नज़रअंदाज़ कर की गलती!

rohit sharma- Rahul Dravid

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और राहुल द्रविड़ ने जब से टीम इंडिया की जिम्मेदारी संभाली है, तब से कई युवा खिलाड़ियों को अपनी काबिलियत साबित करने का मौका मिला है। इन दोनों ने अपने खिलाड़ियों पर भरोसा जताया और उन्हें काफी मौके दिए। लेकिन इस बीच रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने घातक स्पिनर युज़वेंद्र चहल को लगातार नज़रअंदाज़ किया।

एशिया कप 2023 के बाद उन्हें आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेलने का भी मौका नहीं मिला। ऐसे में युज़वेंद्र चहल ने घरेलू क्रिकेट का रुख किया और यहां दमदार प्रदर्शन दिखाया। हाल ही में उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी 2023 में तहलका मचाया था। 

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

18 विकेट लेकर चयनकर्ताओं को किया प्रभावित 

Ajit Agarkar

आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 से बाहर होने के बाद भारतीय लेग स्पिनर युज़वेंद्र चहल घरेलू क्रिकेट में धमाल मचाते नजर आए। इस टूर्नामेंट में उन्होंने अपनी गेंदबाजी से विपक्षी टीम पर जमकर कहर बरपाया। विजय हज़ारे ट्रॉफी 2023 में युज़वेंद्र चहल हरियाणा टीम का प्रतिनिधत्व कर रहे हैं। उन्होंने आठ मुकाबलों की आठ पारियों में 3.70 की औसत से गेंदबाजी की और 18 विकेट झटकाई।

इसी के साथ वह हरियाणा के लिए सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले पहले गेंदबाज रहें। इस दौरान उनका औसत 14.83 रहा। बता दें कि युज़वेंद्र चहल की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले वनडे सीरीज के जरिए टीम में वापसी हो सकती है। उन्हें इस टीम का हिस्सा बनाया गया है। हालांकि, अब यह देखना दिलचस्प होगा कि कप्तान केएल राहुल युज़वेंद्र चहल को प्लेइंग इलेवन में मौका देंगे या नहीं!

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू