रिटायरमेंट का ऐलान करते ही विराट कोहली हुए भावुक, आंखों से छलके आंसू, किया ऐसा पोस्ट, टूटा करोड़ों फैंस का दिल
Published - 16 May 2024, 07:41 AM

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) टी20 विश्व कप 2024 में अपना जलवा दिखाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. 9 जून को भारत और पाकिस्तान की टीमें महामुकाबले में आमने-सामने होंगी. ऐसे में पाक बॉलिंग अटैक और विराट कोहली के बीच 22 गच की पट्टी पर महायुद्ध देखने को मिल सकता है. इस बीच भारतीय टीम के कप्तान महान फुटबॉलर सुनील छेत्री (Sunil Chhetri retirement) ने संन्यास का ऐलान कर दिया है. जिस पर किंग कोहली की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई हैं.
भारतीय फुटबॉलर सुनील छेत्री संन्यास पर भावुक हुए किंग कोहली
भारतीय फुटबॉल टीम से फैंस का दिल तोड़ने वाली खबर सामने आई. कप्तान और महान फुटबॉलर सुनील छेत्री (Sunil Chhetri retirement) ने संन्यास का ऐलान कर दिया है. वे अपने करियर का अंतिम मैच 6 जून को कुवैत के खिलाफ विश्व कप ‘क्वालीफाइंग मैच’ के दौरान खेलेंगे. जिसके बाद उनके 19 साल के करियर पूर्वविराम लग जाएगा. जिसके बाद भारतीय फैंस के बीच मातम सा पसर गया है. संन्यास लेने के बाद उनके समर्थक छेत्री का फोटोस, उनके गोल्स के वीडियो शेयर कर अगल-अगल अंदाज में याद कर रहे हैं.
Virat Kohli ने सोशल मीडिया पर दिया रिएक्शन
सुनील छेत्री (Sunil Chhetri retirement) फुटबॉल की दुनिया का बड़ा नाम है. उन्होंने अपने प्रदर्शन से देश विदेश में भारत का नाम रौशन किया है. वहीं स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का फुटबॉल से गहरा लगाव रहा है. उन्हें भी क्रिकेट के मैदान पर फुटबॉल खेलते हुए देखा जा चुका है. विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर सुनील छेत्री को शानदार करियर के लिए बधाई दी. उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा, ''मेरे भाई आप पर गर्व है''. इसके साथ विराट ने दिल वाली इमोजी भी लगाई.
Virat Kohli's comment on the retirement video of Sunil Chetri. ❤️ pic.twitter.com/emY8O1F6xC
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 16, 2024
BCCI ने भी सुनील छेत्री की जमकर की तारीफ
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI की भी सुनील छेत्री (Sunil Chhetri retirement) के संन्यास के ऐलान पर बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है.
ऑफिशियल एक्स से विराट कोहली (Virat Kohli) के जिगरी यार के संन्यास पर पोस्ट करते हुए बोर्ड ने लिखा,
''आपका करियर असाधारण रहा है और आप भारतीय फुटबॉल और भारतीय खेलों के लिए एक अभूतपूर्व प्रतीक रहे हैं. ठीक है जाओ कैप्टन! #टीमइंडिया''
Your career has been nothing short of extraordinary and you have been a phenomenal icon for Indian football and Indian sports. Go well, Captain! #TeamIndia https://t.co/g2a0yXRv5i
— BCCI (@BCCI) May 16, 2024
कुछ ऐसा रहा हैं Sunil Chhetri का करियर
- भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान और विराट कोहली (Virat Kohli) के करीबी दोस्त सुनील छेत्री (Sunil Chhetri retirement) की गिनती दुनिया के महान खिलाड़ियों में होती है. इंटरनेशनल में गोल करने के मामले में छेत्री रोनाल्डो और मेसी के बाद चौथे पायदान पर आते हैं.
- बता दें कि सुनील छेत्री ने 94 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें 150 गोल अपने नाम किए हैं, जबकि क्लब के लिए 158 मैच खेले. जिसमें 365 गोल अपने नाम किए.
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर