भारत-पाकिस्तान के मैच पर आया बड़ा अपडेट, टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान इस स्टेडियम में होगा सबसे बड़ा मुकाबला
Published - 16 May 2024, 07:28 AM

Table of Contents
IND vs PAK: टी20 वर्ल्ड कप 2024 की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. इस बार आईसीसी टूर्नामेंट अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में होगा. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम 5 जून को इस मेगा इवेंट में अपना पहला मैच खेलेगी. लेकिन जिस मैच पर सभी की नजरें होंगी, वो 9 जून को पाकिस्तान के साथ होगा. इसी कड़ी में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले हाईवोल्टेज मैच को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है, या यूं कहे कि किस स्टेडियम में दोनों अपनी जंग करने उतरेंगी उस स्टेडियम का खुलासा हो चुका है.
IND vs PAK वेन्यू को लेकर आया बड़ा अपडेट
- भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच इस रोमांचक मैच का आयोजन स्थल न्यूयॉर्क का नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम होगा.
- बड़े मैच के लिए स्टेडियम पहले से ही तैयार है. इस स्टेडियम में टीम इंडिया को मुंबई के प्रतिष्ठित वानखेड़े स्टेडियम जैसा अहसास होगा, जिसका फायदा भारतीय टीम को मिल सकता है.
- टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक, न्यूयॉर्क में भारत-पाकिस्तान मैच के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला स्थान आकार में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम के समान होगा
टीम इंडिया को होगा फायदा
- आपको बता दें कि आईसीसी इवेंट हेड क्रिस टेटली ने कहा कि यह मैदान अंतरराष्ट्रीय मानकों को आसानी से पूरा करता है.
- उन्होंने इस बारे में अपनी बात रखते हुए कहा, "जब भी कोई नया स्टेडियम बनता है तो उसके आकार को लेकर कई सवाल उठते हैं. लेकिन नासाउ काउंटी स्टेडियम का मैदान कोई छोटा मैदान नहीं है, जो केंद्र से पूर्व-पश्चिम में 75 गज और उत्तर-दक्षिण में 67 गज है. यह वानखेड़े स्टेडियम के आकार के बराबर है. यहां जल निकासी की सुविधा भी विश्वस्तरीय होगी."
- ऐसे में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के मैच में टीम इंडिया को थोड़ा फायदा हो सकता है.
यह मैदान कुल 8 मैचों की मेजबानी करेगा
- जानकारी के लिए बता दें कि कुछ समय पहले न्यूयॉर्क का यह मैदान महज एक आम म्यूनिसिपल पार्क था.
- लेकिन 6 महीने के अंदर ही ICC ने इसे 34000 दर्शकों की बैठने की क्षमता वाला स्टेडियम बना दिया, जिसमें ड्रोन सुविधा के साथ अभ्यास के लिए 6 पिचें भी हैं.
- इस स्टेडियम का उद्घाटन बुधवार को जमैका के महान एथलीट उसेन बोल्ट ने किया. अगर टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मैचों की बात करें तो इस मैदान पर कुल 8 मैचों की मेजबानी की जाएगी.
- इनमें से तीन मैच भारत से होंगे. वही भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच ओपनर मैच होगा
Tagged:
indian cricket team IND vs PAK Pakistan Cricket Team T20 World Cup 2024 iccऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर