Irfan Pathan: आईपीएल 2024 के लीग मैच खत्म होने के बाद प्लेऑफ की रेस देखने को मिलने वाली है. लेकिन प्लेऑफ की रेस शुरू होने से पहले ही इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी टीमों का साथ छोड़ दिया है. इंग्लिश खिलाड़ियों ने यह फैसला आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारियों को देखते हुए लिया है.
प्लेऑफ की जंग शुरू होने से पहले कुल 8 इंग्लिश खिलाड़ी अपने वतन के लिए भारत को छोड़ दिया हैं. ऐसे में पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान का इन खिलाड़ियों पर गुस्सा फूट पड़ है. उन्होंने इस मामले को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की है.
Irfan Pathan को इंग्लैंड के खिलाड़ियों पर आया गुस्सा
- आपको बता दें कि इंग्लैंड के खिलाड़ियों के प्लेऑफ से हटने से टीमों की रणनीति तौर पर असर जरूर पड़ा है.
- यही वजह है कि इंग्लिश खिलाड़ियों के इन फैसलों पर इरफान पठान (Irfan Pathan) बुरी तरह से तिलमिला उठे हैं.
- उनका कहना है कि अगर पूरे सीजन के लिए उपलब्ध नहीं रह सकते है तो उन्हें नहीं आना चाहिए. दिग्गज खिलाड़ी ने अपने सोशल मीडिया पर प्लेटफॉर्म एक्स का सहारा लेते हुए अपना गुस्सा जाहिर किया है.
"नहीं आना चाहिए था"- इरफ़ान पठान
- इरफान पठान (Irfan Pathan) ने प्लेऑफ से पहले अपने देश लौटे खिलाड़ियों के खिलाफ गुस्सा निकालते हुए एक पोस्ट किया. जिसमें उन्होंने लिखा, "या तो पूरे सीज़न के लिए उपलब्ध रहें या ना आएं!"
- पूर्व दिग्गज की इस लाइन में इंग्लैंड के खिलाड़ियों का कोई जिक्र नहीं है.
- लेकिन उनका इशारा साफ है कि यहां उनका निशाना किसके खिलाफ है. उनके ट्वीट से साफ है कि उन्हें आईपीएल छोड़कर घर लौटने वाले खिलाड़ियों का ये फैसला रास नहीं आ रहा है.
Either be available for full season or don’t come!
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) May 15, 2024
सुनील गावस्कर ने भी की आलोचना
- इंग्लैंड के खिलाड़ियों के आईपीएल छोड़ने पर सिर्फ इरफान पठान (Irfan Pathan) ही नहीं बल्कि पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने भी नाराजगी जताई थी.
- आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 अगले महीने 1 जून से शुरू होगा. वहीं टूर्नामेंट की आधिकारिक शुरुआत 2 जून को होगी.
- टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले इंग्लैंड की टीम अपनी विश्व कप की तैयारियों को मजबूत करने के लिए पाकिस्तान के साथ 4 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी, जो बुधवार से इंग्लैंड की घरेलू धरती पर शुरू होगी. सीरीज के चलते कई इंग्लिश खिलाड़ी आईपीएल छोड़ चुके हैं.
आईपीएल 2024 छोड़ वाले इंग्लैंड के खिलाड़ी
जोस बटलर, विल जैक्स, रीस टॉपले, लियाम लिविंगस्टन, मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, सैम कुर्रन और फिल साल्ट.
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए इंग्लैंड की टीम
जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, सैम कुरेन, बेन डकेट, टॉम हार्टले, विल जैक, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, फिल साल्ट, रीस टॉपले, मार्क वुड
ये भी पढ़ें : टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले राहुल द्रविड़ ने ठुकराया BCCI का यह बड़ा ऑफर, जय शाह की बात मानने से भी किया साफ़ इंकार