661 रन... 1 शतक और 155 का स्ट्राइरेट, फिर भी विराट कोहली पर उठ रहे सवाल, आखिर अकेले उनसे क्या चाहते हैं लोग?

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Virat Kohli अकेले क्या-क्या करें, IPL 2024 में जड़ा सीजन का पहला शतक, 155 के स्ट्राइरेट से ठोके 661 रन, बल्ले से निकले 33 छक्के

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) हमेशा अपने विरोधियों के निशाने पर बने रहते हैं. उनकी आलोचना करने के लिए बस लोगों को उनमें कोई ना खामी चाहिए. टी20 विश्व कप 2024 में शामिल नहीं किए जाने को लेकर उनके धीमे स्ट्राइरेट को निशाना बनाया जा रहा था. खेल पंड़ितों का मानना था कि विराट टी20 फॉर्मेट के लिए बने ही नहीं हैं.

लेकिन, विराट कोहली तो आखिरकार विराट कोहली ठहरे. उन्होंने इन सब भविष्यवाणियों और अटकलों को गलत साबित कर दिया. IPL 2024 में उन्होंने जिस आक्रोश में प्रदर्शन किया मानों, उन्होंने अपने शुभचिंतकों को बल्ले से चुन चुनकर जवाब दिया हो. आइए एक नजर डालते हैं उनकी धुआंधार परफॉर्मेंस पर...

IPL 2024 में जड़ा सीजन का पहला शतक

  • क्रिकेट मैदान पर सेंचुरी उम्मीद उन्हीं से की जाती है जो इस काम का अंजाम दें सके. भला शतकों के शहंशाह किंग कोहली सेंचुरी ना बनाए. ऐसा कैसे हो सकता है.
  • IPL 2024 के 17वें सीजन में विराट कोहली के बल्ले से सीजन का पहला शतक देखने को मिला. उन्होंने 6 अप्रैल को राजस्थान के खिलाफ 71 गेंदों में नाबाद 113 रनों की पारी खेली.

सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में हैं टॉप पर

  • विराट कोहली IPL 2024 की ऑरेंज कैप के बड़े दावेदारों में एक है. लंंबे समय से ऑरेंज कैप उन्ही के सर सहीं हुई है. इसकी वजह ये है कि किंग कोहली बल्ले से कहर ढा रहे हैं. उन्होंने 13 मैचों में ताबड़तोड़ पारी के खेल 661 रन बनाए लिए हैं.
  • उनके आस पास कोई भी प्लेयर नजर नहीं आता है.  ऋतुराज गायकवाड़ फिलहाल कोहली से 78 रन पीछे हैं. टी20 विश्व कप से पहले विराट RCB के लिए निरंतर रन बना रहे हैं. ऐसे में उनकी काबिलित पर शक करना सूरज को आइना दिखाने के बराबर है.

विराट कोहली चौके नहीं अब छक्के भी लगाते हैं

  • टी20 विश्व कप 2024 से पहले विराट कोहली (Virat Kohli) नए अवतार में देखने को मिल रहे हैं. विराट को कम मौको पर हवाई शॉट्स खेलेते हुए देखा जाता है. लेकिन, टी20 फॉर्मेट ऐसा है जहां चौके से ज्यादा छक्कों की दरकार रहती है. ऐसे में किंग कोहली ने अपने आप को इस परिपेक्ष्य में डाल लिया है.
  • IPL 2024 में विराट कोहली ग्राउंड शॉट्स के साथ -साथ हवाई फायर भी कर रहे हैं. उन्होंने आईपीएल में के मौजूदा सीजन में 13 मैचों में 33 छक्के जड़ दिए हैं. विराट छक्के जड़ने के मामले में दूसरे पायदान पर है. जबकि पहले स्थान SRH के युवा खिलाड़ी अभिषेक शर्मा है. जिन्होंने 35 बार बॉल को बाउंड्री से बाहर भेजा हैं.

यह भी पढ़ें: अगर टीम इंडिया को मिला कोई विदेशी हेड कोच, तो तबाह हो जाएगी भारतीय क्रिकेट टीम, ये 3 वजह हैं बेहद खतरनाक

Virat Kohli indian cricket team RCB IPL 2024