WTC Points Table: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ के साथ खत्म हुआ। गाबा में खराब मौसम के कारण दर्शक पूरे मैच का लुत्फ नहीं उठा सके। उम्मीद थी कि मैच का नतीजा आखिरी दो दिनों में निकल जाएगा, लेकिन बारिश के बार-बार अड़चन डालने की वजह से मैच को ड्रॉ घोषित कर दिया। इसकी वजह से अब टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल (WTC Points Table) में तगड़ा झटका लगा है। तो चलिए इस लेख के जरिए जानते हैं अंक तालिका के हाल के बारे में….
WTC Points Table में भारत को लगा तगड़ा झटका
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का टिकट हासिल करने के लिहाज से भारतीय टीम के लिए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 जीतना काफी जरूरी है। लेकिन अब गाबा टेस्ट मैच के ड्रॉ हो जाने की वजह से उसको मुश्किलें बढ़ गई है। दरअसल, अब अगर रोहित शर्मा एंड कंपनी को डब्ल्यूटीसी फाइनल के टिकट पर अपना नाम लिखवाना है तो उसको IND vs AUS टेस्ट सीरीज के आखिरी दो मैच किसी भी कीमत में अपने नाम करने होंगे। ये दोनों मुकाबले मेलबर्न और सिडनी में खेले जाएंगे। यदि टीम इंडिया इसमें से एक भी मैच गंवा देती है तो उसकी उम्मीदें AUS vs SL टेस्ट सीरीज से जुड़ जाएगी। फिलहाल, WTC Points Table में भारत और ऑस्ट्रेलिया का अंक प्रतिशत क्रमशः 55.89 और 58.89 है। वहीं, दक्षिण अफ्रीका 63.33 पीसीटी के साथ पहले स्थान पर काबिज है।
किसी भी कीमत में जीतने होंगे आखिरी दो मैच
अगर भारतीय टीम टेस्ट सीरीज के आखिरी दो मैचों में से एक भी हार जाती है तो उसे दुआ करनी होगी कि श्रीलंका एक मैच में कंगारू टीम को मात दे। लेकिन अगर ऑस्ट्रेलियन टीम AUS vs SL टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम कर लेती है तो टीम इंडिया का डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलने का सपना टूट जाएगा। फिर डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल (WTC Points Table) की टॉप-2 टीमें ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका फाइनल खेलेंगी। बता दें कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम श्रीलंका दौरा करने वाली है। दोनों टीमों के बीच दो मैच की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी।
दक्षिण अफ्रीका है फाइनल खेलने की दावेदार
गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका ने लगातार अपने पिछले पांच टेस्ट मैच जीतकर डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल (WTC Points Table) में वापसी की और फाइनल के लिए दावेदारी पेश कर दी। अगर दक्षिण अफ्रीका पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाली दो मैच की टेस्ट सीरीज का एक मुकाबला जीत जाती है तो वो पहली फाइनलिस्ट बन जाएगी। लेकिन वहीं अगर वो ये दोनों मैच गंवा देती है और भारत बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी दोनों मैच जीत जाता है तो उसको फाइनल की रेस से बाहर होना पड़ेगा। बशर्त है कि तब ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका सीरीज पर 2-0 से कब्जा करना होगा।
यहां देखिए WTC Points Table का हाल:
यह भी पढ़ें: भारतीय फैंस के लिए बुरी खबर, गाबा टेस्ट के बीच इस सीनियर खिलाड़ी ने कहा अलविदा