WTC Points Table: ऑस्ट्रेलिया पहुंचा टॉप पर, इस नंबर पर खिसकी टीम इंडिया, WTC फाइनल खेलने के लिए दो पड़ोसियों पर निर्भर भारत

Published - 08 Dec 2024, 06:21 AM

WTC POINTS TABLE (2)

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का दूसरा मुकाबला (IND vs AUS) गंवा देने के बाद भारतीय टीम को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल (WTC Points Table) में भारी नुकसान झेलना पड़ा है। एडिलेड में हुई इस भिड़ंत में कंगारू खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन कर 10 विकेट से ऐतिहासिक जीत दर्ज की।

इसके साथ ही टीम ने फाइनल में जगह बनाने की दावेदारी और भी मजबूत कर ली है। दूसरी ओर, टीम इंडिया फाइनल का टिकट पाने के लिए पड़ोसी देशों पर निर्भर हो गई है। तो आइए जानते हैं कि एडिलेड टेस्ट मैच के बाद अंक तालिका (WTC Points Table) के क्या हाल हैं?

WTC Points Table में भारत को लगा तगड़ा झटका

IND vs AUS: पिंक बॉल से भारत को मिली शर्मनाक हार

पांच मैच की टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई भारतीय टीम को दूसरे मुकाबले में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। एडिलेड के मैदान पर हुए इस पिंक बॉल टेस्ट मैच में मेजबान टीम ने दस विकेट से जीत दर्ज की, जिससे उसको आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियंस पॉइंट्स टेबल (ICC WTC Points Table) में तगड़ा फायदा हुआ है। भारत को मात देकर कंगारू टीम ने पहले पायदान पर कब्जा कर लिया है। नौ जीत के बाद उसके खाते में 60.71 अंक प्रतिशत दर्ज हो गए हैं। दूसरी ओर, टीम इंडिया को अंक तालिका में काफी नुकसान हुआ है।

ऑस्ट्रेलिया की चमकी किस्मत

एडिलेड टेस्ट मुकाबला गंवाने के बाद भारतीय टीम तीसरे पायदान पर चली गई है। उसके पास इस समय 57.29 प्रतिशत अंक मौजूद हैं। बात की जाए दूसरे स्थान की तो इस पर दक्षिण अफ्रीका का कब्जा है। श्रीलंका के खिलाफ धमाकेदार जीत दर्ज करने के बाद प्रोटियाज़ टीम ने अपना अंक प्रतिशत 59.26 किया और फाइनलिस्ट की दावेदार बन गई।

WTC Points Table में चौथे स्थान पर मौजूद श्रीलंकाई टीम के पास भी फाइनल में पहुंचने का मौका है। अगर वह अफ्रीका के खिलाफ चल रहे टेस्ट मैच में जीत हासिल कर लेती है तो उसके फाइनल में पहुंचने की संभावना बनी रहेगी।

WTC फाइनल खेलने के लिए दो पड़ोसियों पर निर्भर भारत

गौरतलब है कि टीम इंडिया के डब्ल्यूटीसी फाइनल में जाने के समीकरण पर नजर डाली जाए तो उसको बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के शेष तीन मैच जीतने होंगे। लेकिन अगर वो इस दौरान एक भी मैच गंवा देती है तो उसको दो मैच की SA vs PAK टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान के जीतने की दुआ करनी होगी। इसके अलावा अगर ऑस्ट्रेलिया टीम शेष तीन मुकाबलों में हार झेलती है तो वो फाइनल की दौड़ से बाहर हो जाएगी और फिर WTC Final भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा।

यहां देखिए WTC Points Table:

WTC Points Table

यह भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका के खिलाफ दिसंबर में घर पर होने वाले 5 टी20 के लिए टीम इंडिया फिक्स, ये 16 भारतीय खिलाड़ी लेंगे हिस्सा

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: एडिलेड में इन 2 भारतीय खिलाड़ियों ने खेल लिया अपना अंतिम टेस्ट मैच, अब संन्यास ही बचा आखिरी विकल्प

Tagged:

WTC Points Table Rohit Sharma ind vs aus pat cummins
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर