IND vs AUS: दूसरे दिन ही टीम इंडिया के हाथ से निकला एडिलेड टेस्ट, इन 3 खिलाड़ियों ने कटाई नाक, 29 रन से पीछे भारत

एडिलेड में खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दूसरे मैच (IND vs AUS) का दूसरा दिन ऑस्ट्रेलिया टीम के नाम रहा। बल्लेबाजों के बाद कंगारू गेंदबाजों ने अपना जलवा बिखेरा और रोहित शर्मा एंड कंपनी पर दबाव बनाए रखा।

author-image
Manvi Nautiyal
एडिट
New Update
IND vs AUS (3)

एडिलेड में खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दूसरे मैच (IND vs AUS) का दूसरा दिन ऑस्ट्रेलिया टीम के नाम रहा। बल्लेबाजों के बाद कंगारू गेंदबाजों ने अपना जलवा बिखेरा और रोहित शर्मा एंड कंपनी पर दबाव बनाए रखा। पर्थ में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने वाली भारतीय टीम इस मैच में एक बार फिर बेरंग नजर आई। ऑस्ट्रेलियन टीम के पहली पारी में 337 रनों पर ढेर हो जाने के बाद टीम इंडिया (IND vs AUS) दिन की समाप्ति तक 5 विकेट के नुकसान पर 128 रन ही बना पाई। फिलहाल, कंगारू टीम मैच में 29 रन से आगे है।

नीतीश कुमार रेड्डी ने दिलाई भारत को बड़ी सफलता 

ind vs aus test

शनिवार को ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) ने एक विकेट पर 86 रन से आगे खेलना शुरू किया। शुरुआती सत्र में ही टीम ने सलामी बल्लेबाज नाथन मैकस्वीनी (13) और स्टीव स्मिथ (2) का विकेट खो दिया। इन दोनों का विकेट गिर जाने के बाद मार्सन लाबुशेन ने नए बल्लेबाज ट्रेविस हेड के साथ पारी को संभाला। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 63 रनों की बड़ी साझेदारी हुई। लेकिन पहला सेशन खत्म होने से कुछ देर पहले नीतीश कुमार रेड्डी ने मार्नस लाबुशेन का विकेट झटक भारत को अहम सफलता दिलाई। 126 गेंदों पर 64 रन की पारी खेल उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के स्कोर को 160 के पार पहुंचा दिया। 

ट्रेविस हेड ने दिखाया रौद्र रूप 

मार्नस लाबुशेन के बाद ट्रेविस हेड ने भारतीय गेंदबाजों (IND vs AUS) को रौद्र रूप दिखाया। उन्होंने चौकों की झड़ी लगाकर तूफानी पारी खेली और ऑस्ट्रेलिया को मजबूत बढ़त दिलाई। उन्होंने दूसरे सत्र के अंत तक बल्लेबाजी जारी रखी और गेंदबाजों की धुनाई जारी रखी। इस बीच उन्होंने अपने टेस्ट कररियर का 111वां शतक भी पूरा कर लिया। हालांकि, 80 ओवर पूरे हो जाने के बाद जब नई गेंद आई तो कप्तान रोहित शर्मा ने मोहम्मद सिराज को गेंदबाजी के लिए भेजा और उन्होंने ट्रेविस हेड का विकेट हासिल कर भारत को राहत सांस दिलाई। इसके बाद दोनों के बीच जुबानी जंग भी हुई। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने 141 गेंदों में 17 चौकों और चार छक्कों की बदौलत 140 रन बनाए। 

कंगारू गेंदबाजों ने बरपाया कहर 

ट्रेविस हेड के आउट होने के कुछ देर बाद ऑस्ट्रेलिया टीम (IND vs AUS) तीसरे सत्र में 337 रन पर ढेर हो गई,  जिससे उन्हें 157 रनों की बढ़त मिली। मिचेल मार्श ने 9 रन, एलेक्स कैरी ने 15 रन, पैट कमिंस ने 12 रन, मिचेल स्टार्क ने 18 रन और नेथन लियोन ने 4 रन बनाए। स्कॉट बोलैंड खाता तक नहीं खोल सके। भारत के लिए मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह ने 4-4 विकेट झटकी। नीतीश कुमार रेड्डी और रविचंद्रन अश्विन ने एक-एक विकेट निकाली।

इसके बाद अपनी दूसरी पारी का आगाज करने के लिए आई भारतीय टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी। दिन खत्म होने तक टीम ने 128 रन बनाकर 5 विकेट खो दी। किसी भी खिलाड़ी के बीच बड़ी साझेदारी नहीं हुई। यशस्वी जायसवाल (24), केएल राहुल (7), शुभमन गिल (28), रोहित शर्मा (6) और विराट कोहली (11) पवेलीयन लौट चुके हैं। 

ऐसा रहा था पहला दिन

एडिलेड टेस्ट मैच (IND vs AUS) का पहला दिन भी ऑस्ट्रेलिया के ही नाम रहा था। टॉस जीतकर कप्तान रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाजी का चयन किया, जो कि टीम के लिए गलत साबित हुआ। तीसरे सेशन शुरू होने से पहली ही कंगारू गेंदबाजों ने भारतीय टीम की पहली पारी को 180 रनों पर समेट दिया था। नीतीश कुमार रेड्डी के अलावा कोई भी बल्लेबाज 40 रन का आंकड़ा नहीं छू सका। 

उन्होंने 54 गेंदों में 42 रन बनाए। केएल राहुल ने 37 रन, शुभमन गिल ने 31 रन, ऋषभ पंत ने 21 रन और रविचंद्रन अश्विन ने 22 रन का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क ने सर्वाधिक छह विकेट झटकी। पैट कमिंस और स्कॉट बोलैंड ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में कंगारू टीम ने दिन खत्म होने तक एक विकेट के नुकसान पर 86 रन बना दिए थे। जसप्रीत बुमराह ने उस्मान ख्वाजा (13) को आउट कर टीम को पहला झटका दिया। 

यह भी पढ़ें: IPL 2025 ऑक्शन में इस खिलाड़ी को छोड़कर पछता रही है मुंबई इंडियंस, छठी बार ट्रॉफी जीतने का टूटा सपना

यह भी पढ़ें: 6,6,6,4,4,4... न्यूजीलैंड के खिलाफ खेल रहे हैरी ब्रूक ने मचाया कोहराम, गेंदबाजों की पिटाई कर ठोक डाले 317 रन, चौके-छक्के की लगाई झड़ी

ind vs aus