चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में नीतीश कुमार रेड्डी समेत इन 3 खिलाड़ियों की होगी सप्राइज़ एंट्री, एक तो हर दूसरे दिन जड़ता है शतक

Published - 07 Dec 2024, 08:31 AM

Nitish Kumar Reddy (4)

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में विस्फोटक प्रदर्शन के दम पर भारतीय युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया में जगह बनाने का दावा पेश किया है। ऑस्ट्रेलिया में अपनी पहली टेस्ट सीरीज में वह बल्ले और गेंद दोनों से जोरदार प्रदर्शन करते नजर आए हैं। इसके चलते ही उम्मीद की जा रही है कि उन्हें आगामी आईसीसी टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम में जगह मिल सकती है। नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) के अलावा चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दो और खतरनाक खिलाड़ियों का चयन किया जा सकता है।

नीतीश कुमार रेड्डी की होगी चैंपियंस ट्रॉफी में एंट्री!

Nitish Kumar Reddy

आईपीएल 2024 में अपने प्रदर्शन से प्रभावित करने वाले नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का शानदार आगाज किया। टी20 इंटरनेशनल के बाद टेस्ट में भी वह विपक्षी टीम के लिए काल साबित हुए। मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में उन्होंने अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी की छाप सभी के दिलों में छोड़ी। इसके बाद से ही उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का दावेदार माना जा रहा है। हालांकि, उन्होंने अभी तक वनडे क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है।

इस खिलाड़ी को भी मिल सकता है मौका

नीतीश कुमार रेड्डी ने लिस्ट ए के 22 मुकाबले खेले हैं, जिसकी 15 पारियों में उनके बल्ले से 403 रन निकले। इस दौरान वह चार अर्धशतक जड़ने में कामयाब हुए। बात की जाए गेंदबाजी की तो 20 पारियों में उनके हाथ 14 सफलताएं लगी है। नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) के अलावा भारतीय विकेटकीपर संजू सैमसन को भी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में जगह मिल सकती है। पिछले कुछ समय में उनका प्रदर्शन शानदार देखने को मिला है। दक्षिण अफ्रीका के साथ खेली गई टी20 सीरीज में उनके बल्ले से दो शतक निकले थे।

22 वर्षीय खिलाड़ी का होगा चयन!

22 वर्षीय ऑलराउंडर तिलक वर्मा का भी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में चयन हो सकता है। हाल ही में उनका बल्ला जमकर गरजा है। अगर उनके पिछले दस मुकाबलों के प्रदर्शन की बात की जाए तो उन्होंने नौ पारियों में 574 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक और दो अर्धशतक शामिल है। तिलक वर्मा का लिस्ट ए करियर भी कमाल का रहा है। 29 मैचों की 29 पारियों में उन्होंने 52.16 की प्रभावशाली औसत से 1304 रन जड़े। इस दौरान उनके बल्ले से पांच शतक और छह अर्धशतक निकले। गेंदबाजी करते हुए उन्होंने आठ सफलताएं हासिल की।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की संभावित टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy), हार्दिक पंड्या, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा।

नोट: इस आर्टिकल में लिखी गई सभी बातें मौजूदा स्थिति के अनुसार लेखक के निजी विचार है। CA हिन्दी इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है।

यह भी पढ़ें: जाते-जाते टीम इंडिया को 6 कप्तान दे गए जय शाह, अब फ्यूचर में नहीं खलेगी रोहित शर्मा की कमी

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने आते ही अपने दोस्त के लिए इस खूंखार खिलाड़ी की चढ़ाई बलि, जबरदस्ती बेंच गरम करने पर किया मजबूर

Tagged:

Champions trophy 2025 Nitish Kumar Reddy ravi bishnoi Sanju Samson
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.