Rohit Sharma: जय शाह (Jay Shah) ने 1 दिसंबर से आईसीसी के चेयरमैन का पद संभाल लिया है। बसीसीआई के सचिव के तौर पर जय शाह ने भारतीय क्रिकेट के लिए कई बड़े काम किए हैं और भारत में क्रिकेट को अगले लेवल पर पहुंचा दिया है। इसी के साथ जाते जाते उन्होंने टीम इंडिया को एक मजबूत स्तिथि में खड़ा कर दिया है। आईसीसी के चेयरमैन बनने से पहले उन्होंने टीम इंडिया को 6 ऐसे कप्तान दे दिए हैं जो कि रोहित (Rohit Sharma) के बाद भारतीय क्रिकेट के लिए कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं. ये खिलाड़ी हिटमैन की कमी महसूस नहीं होने देंगे।
यह भी पढ़िए- एमएस धोनी को 3.40 करोड़ का चूना लगाएगा ये खिलाड़ी, IPL 2025 में करेगा CSK की साख खराब
आईसीसी के चेयरमैन बने जय शाह
बीसीसीआई के सचिव रहे जय शाह (Jay Shah) ने एक दिसंबर से आईसीसी के चेयरमैन का पद संभाल लिया है। उन्होंने न्यूजीलैंड के ग्रेग बार्कले की जगह संभाली है और इसी के साथ वो सबसे कम उम्र के आईसीसी चेयरमैन बने हैं। आपको बता दें जब ये बात साफ हो गई थी कि ग्रेग बार्कले इस बार आईसीसी के चेयरमैन नहीं बनेंगे तो इस पद के लिए आवेदन मांगे गए थे।
लेकिन जय शाह के अलावा किसी और ने भी इसके लिए आवेदन नहीं किया था और वो निर्विरोध चेयरमैन बन गए। लेकिन, जाते जाते वो भारतीय टीम को 6 फ्यूचर कप्तान दे गए हैं, जिन्होंने उनके कार्यकाल में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की गैरमौजूदगी में भारत के लिए कप्तानी की और इस जिम्मेदारी के लिए अपनी मजबूत दावेदारी पेश की है।
जय शाह ने दिए भारत को 6 कप्तान
जय शाह (Jay Shah) ने बीसीसीआई के सचिव पद पर रहते हुए भारतीय क्रिकेट के लिए कई बड़े और अहम काम किए हैं। उनकी मौजूदगी में टीम इंडिया मजबूत स्तिथि में पहुंची है। मौजूदा समय में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टीम इंडिया की वन-डे और टेस्ट टीम की कप्तानी संभाल रहे हैं। लेकिन उनके रिटायर होने के बाद भी टीम इंडिया के लिए कप्तानी करने वाले कई खिलाड़ी मौजूद हैं। आइए आपको बताते हैं कि 6 खिलाड़ी कौन से हैं।
रोहित के बाद कौन संभालेगा कप्तानी?
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अगर टीम इंडिया की कप्तानी छोड़ने का फैसला करते हैं तो उनकी जगह टीम इंडिया में 6 खिलाड़ी कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं। जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, सूर्याकुमार यादव और केएल राहुल 6 ऐसे खिलाड़ी हैं जो टीम इंडिया में कप्तान बनने के काबिल नजर आ रहे हैं।
शुभमन गिल, ऋषभ पंत और केएल राहुल कप्तान बनने के लिए इन सब में सबसे ऊपर बने हुए हैं। दिलचस्प बात ये है कि ये सभी 6 खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए कप्तानी भी कर चुके हैं और इन्होंने खुद को इस पद पर साबित भी किया है। ऐसे में अगर रोहित शर्मा आने वाले दिनों में संन्यास लेते हैं तो टीम इंडिया के पास कप्तान के विकल्प के तौर पर अच्छा खासा बैकअप तैयार है।
डिसक्लेमर- इस आर्टिकल में बताई गई सभी बातें लेखक की निजी विचार हैं, इनकी आधिकारिक पुष्टि CA Hindi नहीं करता है।
यह भी पढ़िए- WTC Final की रेस में पड़ोसी देश ने की भारत की मुश्किलें कम, अब इस समीकरण से हर हाल में फाइनल खेलेगी टीम इंडिया