WATCH: जाते-जाते रुला गए आर अश्विन, विराट कोहली को लगाया गले, इन खास लोगों को कहा THANK YOU

Published - 18 Dec 2024, 06:17 AM

R Ashwin - Retirement Announced

R Ashwin : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिसबेन के गाबा में तीसरा मैच हुआ है। बारिश से प्रभावित यह मैच में पांचवें दिन ड्रॉ पर खत्म हुआ है। इसी बीच मैच के दौरान आर अश्विन ने सभी भारतीय फैंस को चौंका दिया। उन्होंने दिल का खेल खत्म होते ही संन्यास का ऐलान कर दिया है। मैच के बाद हुई प्रेस वार्ता में अश्विन रोहित के साथ आए और उन्होंने बताया कि ये उनका बतौर भारतीय क्रिकेटर आखिरी दिन था।

R Ashwin ने किया संन्यास का ऐलान

दरअसल, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच के चाय के ब्रेक के दौरान कैमरा भारतीय ड्रेसिंग रूम की तरफ गया। इस दौरान एक अजीबोगरीब नजारा कैद हुआ, जिसमें विराट कोहली और दिग्‍गज ऑफ स्पिनर आर अश्विन (R Ashwin) बैठे नजर आए। इस दौरान दोनों के बीच क्‍या बातचीत हुई? इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है। लेकिन दोनों खिलाड़ियों के हाव-भाव देखकर ऐसा लग रहा था जैसे कोहली अश्विन को उनके करियर के लिए शुभकामनाएं दे रहे हों। पूरी घटना को नीचे दी गई तस्वीरों से समझा जा सकता है।

यहां देखें तस्वीर

विराट कोहली ने दिग्गज को गले लगाया

तस्वीरें में देखा जा सकता है कि विराट कोहली अश्विन (R Ashwin)को गले लगा रहे हैं। इसके साथ ही वह उनकी पीठ थपथपाकर उन्हें शुभकामनाएं भी दे रहे हैं। माना जा रहा है कि दोनों खिलाड़ियों के हाव-भाव से अश्विन ने संन्यास लेने का फैसला किया है। हालांकि इस बारे में अधिक जानकारी और पुष्टि नहीं है। लेकिन मैच खत्म होने के बाद दिग्गज ऑफ स्पिनेर खुद आए और उन्होंने कप्तान रोहित के शर्मा के साथ अपने संन्यास का ऐलान आधिकारिक रूप से कर दिया है।

आश्विन ने संन्यास लेते हुए कहा

आर अश्विन ने सभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट फॉर्मेट से संन्यास लेते हुए कहा

ये बतौर भारतीय खिलाड़ी मेरा आखिरी दिन था, मुझे लगता है कि यही समय था जब आगे आने वाली पीढ़ी टीम इंडिया को अपनी सेवाएं प्रदान करें। मैं अपने साथी खिलाड़ियों और अपने सभी फैंस का धन्यवाद कहना चाहता हूं।

गौरतलब है कि अश्विन ने टीम इंडिया के टेस्ट डैब्यू 2011 में वेस्टइंडीस के खिलाफ किया था। उनका बहुत महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने 2014 से 2019 के बीच भारत को टेस्ट क्रिकेट में शीर्ष पर पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है। घरेलू परिस्थितियों में वह एक बड़ा नाम हैं। उन्होंने न केवल गेंद से बल्कि बल्ले से भी बहुत उपयोगी योगदान दिया है। सालों तक अश्विन ने भारत के स्पिन आक्रमण की अगुआई की। साथ ही वह मुख्य गेंदबाज भी रहे हैं। मालूम हो कि उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 537 विकेट लिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने 25 की औसत से 5 शतकों के साथ 3503 रन भी बनाए हैं।

ये भी पढ़िए : सिर्फ टीम इंडिया को हरवाने के लिए पैदा हुआ ये खिलाड़ी, कभी भारत की जीत में नहीं दिया योगदान, फैंस भी परेशान

Tagged:

r ashwin ind vs aus Virat Kohli
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.