Team India : अक्सर टीम की जीत में हर खिलाड़ी अपना योगदान देता है. तभी कोई टीम जीत पाती है. लेकिन टीम इंडिया का एक ऐसा खिलाड़ी सामने आया है, जिसने भारत की जीत में बहुत कम योगदान दिया है. यही वजह है कि वो भारत के लिए बहुत कम मैच खेल पाया है. वही अब वह लंबे से अपने मौके की तलाश कर रहा है. अब ये खिलाड़ी कौन है. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं
Team India के लिए इस खिलाड़ी का प्रदर्शन रहा है खराब
मालूम हो कि विजय शंकर लंबे समय से टीम इंडिया (Team India) से बाहर हैं. उन्होंने आखिरी बार वर्ल्ड कप 2019 में भारत के लिए मैच खेला था. उसके बाद उन्हें दोबारा भारत की टीम में नहीं चुना गया. वर्ल्ड कप 2019 में उनका चयन एक विवाद हुआ था. दरअसल शंकर को अंबाती रायडू के ऊपर मौका मिला था. लेकिन उसके बाद तीन मैचों के बाद उन्हें चोटिल खिलाड़ी बताकर भारत की टीम से बाहर कर दिया गया.
विजय शंकर लंबे समय से टीम से बाहर थे
विजय शंकर के टीम से बाहर होने के बाद मयंक अग्रवाल को टीम इंडिया (Team India) में शामिल किया गया था. शंकर ने भारत के लिए तीन मैच खेले. शंकर ने अफगानिस्तान, वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैच खेले. लेकिन इन तीनों मैचों में उनका योगदान सिर्फ पाकिस्तान के खिलाफ मैच में रहा, जबकि किसी अन्य मैच में उनका योगदान कुछ खास नहीं रहा.
उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 2 विकेट लिए. इसके बाद उन्होंने बाकी दो मैचों में कोई योगदान नहीं दिया. बल्लेबाजी में भी उन्होंने कुछ खास नहीं किया. उन्होंने अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के खिलाफ क्रमश: 29 और 13 रन बनाए.
भारत के लिए खेले गए मैचों में प्रदर्शन
विजय शंकर ने तीन मैच खेले, उन्होंने सिर्फ 2 विकेट लिए और 58 रन बनाए. खास बात यह है कि उन्होंने टीम इंडिया (Team India) के लिए जितने भी मैच खेले, उनमें भी उनका योगदान कुछ खास नहीं रहा. उन्होंने कुल 12 वनडे और 9 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. 8 वनडे पारियों में उन्होंने 31.82 की औसत से 223 रन बनाए हैं. इसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 46 रन रहा है. इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल मैचों की 4 पारियों में उन्होंने 138.35 की स्ट्राइक रेट से 101 रन बनाए हैं। इसमें उनका उच्चतम स्कोर 43 रन रहा है
ये भी पढ़िए : 84 रन बनाकर घमंड में चूर हुए केएल राहुल, इशारों-इशारों में विराट कोहली को देने लगे ज्ञान