VIDEO: टी-20 मैच के 14.2वें ओवर में कोहली ने किया अंपायर अंपायर के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग
Published - 10 Sep 2017, 12:58 PM

भारत और श्रीलंका के बीच 5 वनडे मैचों की सीरीज के बाद 6 सितंबर को आखिरी टी-20 मैच खेला गया। इस मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदारा प्रदर्शन कर जीत दर्ज की। मैच की शुरुआत ही टॉस जीतने से हुई। कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और मेजबान टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया, लेकिन मैच के 14वें ओवर में अचानक कोहली का पारा चढ़ गया।
जब 14वें ओवर में खफा हुए कोहली...
दरअसल यह पहली बार नहीं है जब कप्तान कोहली को इतना गुस्सा आया है बल्कि कोहली के गुस्से से हर कोई वाकिफ है, लेकिन श्रीलंका पारी के 14वें ओवर के दौरान कोहली का पारा कुछ ज्यादा ही चढ़ गया। दरअसल इस ओवर में अक्षर पटेल गेंदबाजी कर रहे थे और उनके सामने श्रीलंका के अशन प्रियंजन सामने थे।
अक्षर 14वें ओवर की दूसरी गेंद फेंक रहे थे। यह गेंद अशन प्रिंयजन को चकमा देते हुए सीधे महेंद्र सिंह धोनी के दस्तानों में गई। इस दौरान धोनी और पूरी टीम इंडिया ने इस गेंद पर अंपायर से जोरदार अपील की। अंपायर ने इस अपील को ठुकरा दिया और अशन प्रियंजन नॉट आउट रहे।
अंपायर के फैसले से नाराज हुए कोहली-
अंपायर द्वारा इस अपील को ठुकराने के बाद कप्तान विराट कोहली खासा नाराज नजर आए। यही नहीं कोहली मैदान पर ही उनके फैसले की आलोचना करने लगे। विराट कोहली अपने गुस्से को काबू में करने के बजाय अंपायर को गाली देने लगे।
आपको बता दें कि इस बॉल को रीप्ले में देखा जा रहा था, कि गेंद वाकय प्रियंज के बल्ले से लगकर कर महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में गई। भारतीय टीम के कप्तान महेंद्रे सिंह धोनी भी कभी गलत अपील करते नजर नहीं आते हैं, लेकिन अंपायर ने धोनी की इस अपील को अनसुना किया और अंपायर की इस गलती ने ही बल्लेबाज को आउट होने से बचा लिया।
गौरतलब है कि टी-20 मैच में डीआरएस पद्धति न होने के कारण ही धोनी और विराट इसका उपयोग नहीं कर सके। अगर ऐसा तो कोहली बिलकुल इस गेंद पर डीआरएस लेते और बल्लेबाज को आउट दिया जाता, लेकिन विराट ने अपना गुस्सा गेंदबाज को गाली देकर निकाला।
यहां देखें वीडियो
आप बई इस वीडियो में देख सकते हैं कि गेंद बल्लेबाज प्रियंजन के बल्ले से लगकर सीधे महेंद्र सिंह धोनी के दस्तानों में जाती है और शायद इसीलिए धोनी इस गेंद पर बड़ी ही तेजी से अपील भी करते हैं, लेकिन अंपायर ने उनकी इस अपील को ठुकरा दिया।
Tagged:
भारत और श्रीलंका के बीच