'वर्ल्ड क्रिकेट पर राज करेंगे भारत के ये शेर', इन 2 खिलाड़ियों को लेकर वीरेंद्र सहवाग ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी, दिया ऐसा बयान

author-image
Nishant Kumar
New Update
Virender Sehwag called these 2 players of Team India the future kings of cricket

Virender Sehwag: टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच जारी है. पहला मैच हारने के बाद भारत ने दूसरे मैच में बढ़त बना ली है. यह मैच विशाखापत्तनम में चल रहा है और अब इंग्लैंड की टीम को जीत के लिए 399 रनों की जरूरत है और टीम इंडिया को उनके सभी विकेट की जरूत है. इस मैच में टीम इंडिया के युवा खिलाड़ियों ने दमदार खेल दिखाया. इस पर पूर्व भारतीय खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने दो खिलाड़ियों का नाम लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है.

Virender Sehwag ने इन 2 युवाओं को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी

Virender Sehwag

वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने दूसरे टेस्ट मैच में दोहरा शतक और शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की तस्वीरें शेयर की हैं. ये दोनों खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि यशस्वी जयसवाल और शुभमन गिल हैं. मालूम हो कि यशस्वी ने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ 209 रनों की पारी खेलते हुए तूफानी दोहरा शतक जड़ा था. दूसरी पारी में जब टीम इंडिया संकट में थी तब गिल ने 104 रन की शतकीय पारी खेली. इन दोनों की खेली गई विस्फोटक पारी के दम पर टीम इंडिया जीत की दहलीज के करीब है.

सहवाग ने की बड़ी भविष्यवाणी

 Virender Sehwag, Yashasvi Jaiswal, Shubman Gill

वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने दोनों की फोटो शेयर कर दोनों खिलाड़ियों के लिए बड़ी भविष्यवाणी की है. पूर्व खिलाड़ी का मानना है कि दोनों बल्लेबाज अगले एक दशक या उससे अधिक समय तक विश्व क्रिकेट पर राज करेंगे. पूर्व सलामी बल्लेबाज ने इस बारे में बातचीत करते हुए कहा- 'दो भारतीय युवाओं को देखकर बहुत खुशी हुई. इन दोनों की उम्र 25 साल से कम है लेकिन ये आगे आए और मौके पर डटे रहे. इस बात की पूरी संभावना है कि ये दोनों बल्लेबाज अगले एक दशक या उससे भी अधिक समय तक विश्व क्रिकेट पर राज करेंगे.'

दोनों युवाओं की हो रही जमकर तारीफ

आपको बता दें कि इन दोनों खिलाड़ियों की तारीफ सिर्फ वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने ही नहीं की बल्कि हर कोई कर रहा है. क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर भी यशवी जयसवाल और शुभमन गिल की तारीफ में कसीदे पढ़ चुके हैं. उन्होंने दोनों की तारीफ भी की है. इन बयानों से साफ है कि आने वाले दौर में यशस्वी और गिल पूरी दुनिया में भारत का परचम लहराएंगे. साथ ही विराट कोहली और रोहित शर्मा के बाद वह टीम की बड़ी जिम्मेदारी संभालेंगे.

ये भी पढ़ें: 12 पारी के बाद शतक ठोक शुभमन गिल ने तोड़े बड़े-बड़े रिकॉर्ड, सचिन-विराट को भी इस मामले में छोड़ा पीछे

Virender Sehwag shubman gill yashasvi jaiswal