टीम के रक्षक हैं विराट कोहली, 4 मौकों पर साथी खिलाड़ियों के लिए मैदान पर विपक्षी टीम से भिड़ें

author-image
CA New Jr. Staff
New Update
विराट कोहली-बेन स्टोक्स

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) मैदान पर अपने आक्रामक रवैये के लिए काफी मशहूर हैं। जिस तरह उनका बल्ला गेंदबाजों के खिलाफ आग उगलता है, वैसे ही वह भी कई मौकों पर मैदान पर आग बबूला होते दिखते हैं।

कई बार आपने Virat Kohli को मैदान पर विपक्षी टीम के खिलाड़ियों से भिड़ते देखा होगा, कई बार तो वह अंपायर से भी भिड़ चुके हैं, जिसके चलते उन्हें डिमेरिट अंक भी मिले हुए हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कप्तान कोहली अपनी टीम के खिलाड़ियों के लिए एक रक्षक का काम भी करते हैं।

जब उनकी टीम के किसी खिलाड़ी को कोई विपक्षी खिलाड़ी कुछ कहता है, तो वह उस खिलाड़ी का सामना करते हैं। आइए इस आर्टिकल में आपको उन 4 मौकों के बारे में बताते हैं, जब कप्तान कोहली ने अपनी टीम के खिलाड़ियों के लिए मैदान पर भिड़ते देखा गया है।

4 मौकों पर साथी के खिलाड़ियों के लिए मैदान पर भिड़ चुके Virat Kohli

1- मोहम्मद सिराज और बेन स्टोक्स

Virat Kohli

इंग्लैडं सीरीज के आखिरी मुकाबले में इंग्लैंड की बल्लेबाजी के 13वें ओवर में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान Virat Kohli को इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के साथ भिड़ते देखा गया। हालांकि इसके पीछे का कारण तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया।

जब सिराज ने बताया कि जब वह 13वें ओवर में गेंदबाजी करने आए थे, तो इंग्लिश ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने उन्हें कुछ अपशब्द कहे थे, जिसके बाद उन्होंने अपने कप्तान से इस बात पर स्टोक्स को देखने के लिए कहा।

जिसके बाद का आलम कुछ यूं रहा है कि विराट और स्टोक्स को मैदान पर आपस में बहस करते दिखे। उन्हें अलग करने के लिए मैच के दौरान मैदान पर मौजूद दोनों अंपायरों को बीच बचाव के लिए आना पड़ा। अलग होने के बाद भी स्टोक्स, कोहली को कुछ कहते दिखे और कोहली भी उनको जवाब दे रहे थे।

2- ऋषभ पंत और स्टुअर्ट ब्रॉड 

Virat Kohli

साल 2018 में टीम इंडिया ने इंग्लैंड का दौरा किया था और सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के दौरान मैदान पर ऋषभ पंत और स्टुअर्ट ब्रॉड को एक दूसरे के साथ उलझते हुए देखा गया था। पंत की विकेटकीपिंग के दौरान कमेंट्री तो आज भी आप सुनते हैं।

मगर उस मुकाबले में जब स्टुअर्ट ब्रॉड बल्लेबाजी के लिए आए, तो विकेटकीपिंग कर रहे पंत इंग्लैंड के दिग्गज स्टुअर्ट ब्रॉड से उलझ गए। इसपर कप्तान Virat Kohli, युवा विकेटकीपर का साथ देने वहां पहुंच गए।

वैसे वो पहला वाक्या जरुर था, जब पंत किसी विपक्षी टीम के खिलाड़ी से उलझे। लेकिन इसके बाद वह कई बार सामने वाली टीम के खिलाड़ियों के साथ उलझते नजर आ चुके हैं।

3- हार्दिक पांड्या और स्टीव स्मिथ

Virat Kohli

भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 2016 में अपने सीमित ओवर क्रिकेट का आगाज किया था और ये वाकया भी तभी का है। दरअसल, अपना डेब्यू मैच खेल रहे हार्दिक पांड्या को ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने टार्गेट किया।

लेकिन हार्दिक तब शांत रहे और वह ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों द्वारा की जा रही स्लेजिंग को नजरअंदाज कर रहे थे। लेकिन एक वक्त आया, जब ये स्लेजिंग गेम कप्तान विराट कोहली के बर्दाश्त से बाहर हो गया।

स्मिथ को अपने टीम के खिलाड़ी के साथ भिड़ता देख कप्तान विराट कोहली बीच में आ गए। इसके बाद स्मिथ, कोहली और पांड्या के बीच बहस हुई। इस मैच में कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने 55 गेंदों पर 90 रनों की तूफानी पारी खेली थी। जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया था।

4- रोहित शर्मा और डेविड वॉर्नर

विराट कोहली

भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का बल्ला जितनी तूफानी से गरजता है, रोहित उतने ही शांत रहते हैं। उन्हें आपने किसी भी स्लेजिंग का जवाब बल्ले से ही देते देखा होगा। कंगारू क्रिकेटर अक्सर तब अपना आपा खो देते हैं जब वे अच्छा प्रदर्शन कर रहे होते हैं या विपक्षी टीम की ओर से कोई खिलाड़ी उन्हें चुनौती दे रहा होता है।

मामला 2015 का है जब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई थी। तब ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड वॉर्नर के साथ रोहित शर्मा की एक तीखी बहस हुई थी। जिसमें अपने साथी खिलाड़ी को विपक्षी टीम के खिलाड़ी के साथ उलझता देख विराट कोहली बीच में पड़ गए।

ये बहस धीरे-धीरे काफी बढ़ गई। इसके बाद तो मामला शांत न होते देख सीनियर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों और अंपायरों ने बीच-बचाव करा कर उस बहस को बंद कराया।

रोहित शर्मा विराट कोहली हार्दिक पांड्या मोहम्मद सिराज ऋषभ पंत डेविड वॉर्नर स्टुअर्ट ब्रॅाड