"प्लीज सपोर्ट करना...." IPL 2025 से पहले विराट कोहली का आया बड़ा बयान, RCB फैंस से की खास मांग
Published - 18 Mar 2025, 06:21 AM

Table of Contents
भारतीय धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ वह अपने अभियान का आगाज करेंगे। लेकिन इससे पहले किंग कोहली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के फैंस से खास दरखास्त करते नजर आए हैं। हाल ही में आयोजित हुए एक इवेंट में विराट कोहली (Virat Kohli) ने दर्शकों से उनका सपोर्ट मांगा है।
विराट कोहली ने क्रिकेट फैंस से की खास डिमांड
आईपीएल 2025 के लिए सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। 22 मार्च को कोलकाता का ईडन गार्डन्स संस्करण के पहले मुकाबले की मेजबानी करेगा, जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु से होने वाला है। इस भिड़ंत के लिए क्रिकेट फैंस काफी उत्साहित हैं। टीम इंडिया और आरसीबी के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) आईपीएल 2025 में 31 वर्षीय बल्लेबाज रजत पाटीदार की कप्तानी में खेलते नजर आएंगे। हालांकि, इससे पहले उन्होंने क्रिकेट फैंस से खास मांग की है।
दर्शकों से मांगा उनका सपोर्ट
हाल ही में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने अनबॉक्स इवेंट का आयोजन किया था, जिसमें विराट कोहली (Virat Kohli) ने फैंस के साथ बातचीत की। इस दौरान उन्होंने प्रशंसकों से दिल को छू लेने वाली अपील की। उन्होंने कहा कि,
“जो अगला खिलाड़ी आ रहा है वो लंबे समय तक आपकी कप्तानी करने वाला है। इसलिए उन्हें जितना हो सके अपना प्यार दीजिए। वो एक जबरदस्त टैलेंट हैं और काफी शानदार खिलाड़ी हैं। हम सब यह देख सकते हैं। आरसीबी के लिए वो काफी जबरदस्त काम करेंगे। उनके पास वो सबकुछ है जिसकी टीम को जरूरत है। उन्हें वापस आकर बहुत अच्छा लग रहा है। उनके अंदर पिछले सीजन की तरह ही इस सीजन के लिए भी उत्साह और खुशी है। वह यहां 18 साल से हैं और आरसीबी से काफी ज्यादा प्यार करता हैं। इस बार उनके पास एक बेहतरीन टीम है। इस टीम में बहुत प्रतिभा है। वह व्यक्तिगत रूप से इस सीजन को लेकर बहुत उत्साहित हैं।”
हार्दिक पंड्या को झेलनी पड़ी थी ट्रोलिंग
गौरतलब यह है कि पिछले सीजन में मुंबई इंडियंस के रोहित शर्मा को हटाकर हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाने के फैसले से फैंस काफी निराश हुए थे, जिसकी वजह से भारतीय ऑलराउंडर को पूरे सीजन ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। मुंबई के मैच के दौरान दर्शक उनके खिलाफ हूटिंग करते दिखाई दिए थे। ऐसे में कहा जा रहा है कि विराट कोहली (Virat Kohli) ने आरसीबी के फैन्स से ये खास अपील इसलिए की है ताकि रजत पाटीदार को आईपीएल 2025 में इस स्थिति का सामना न करना पड़े।
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड से 5 टेस्ट खेलने के लिए रवाना होगा 18 सदस्यीय, 4 विकेटकीपर और इन 5 खूंखार तेज गेंदबाजों को मौका
यह भी पढ़ें: IPL 2025 में इस विकेटकीपर पर लटकी तलवार, एक गलती और हमेशा के लिए हो जाएगा बाहर