भारत के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले इस दिग्गज पाकिस्तानी खिलाड़ी ने लिया क्रिकेट से संन्यास
Published - 17 Oct 2020, 12:06 PM

Table of Contents
पाकिस्तान क्रिकेट में एक से बढ़कर एक तेज गेंदबाज आए, जिसमें कुछ गेंदबाज ऐसे थे, जिनके सामने बल्लेबाजी करने में विरोधी टीमों के बल्लेबाजों को पसीना आ जाता था। पाकिस्तान के इन्ही घातक गेंदबाजों में एक नाम उमर गुल का भी था। उमर गुल ने लगभग 10 साल तक पाकिस्तान क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व किया, और अब उन्होंने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से सन्यास लेने का फैसला किया।
उमर गुल ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट छोड़ने की जानकारी ट्विटर पर साझा की, जिसमें उन्होंने अपने समर्थकों को धन्यवाद कहा, और उन्होंने कहा की क्रिकेट हमेशा उनका पहला प्यार रहेगा।
उमर गुल ने ट्वीट करके दी जानकारी
With a very heavy heart and after a lot of thinking, i have decided to bid farewell to all formats of cricket after this National T20 Cup. I have always played for Pakistan with all my heart and 100% of hardwork. Cricket is and will always be my love n passion 1/3
— Umar Gul (@mdk_gul) October 16, 2020
but all good things have to come to an end. Praying that the future will hold much more for me. Secondly, i would like to thank @TheRealPCB and all the coaches and people who have been a part of my cricketing journey. Special thanks to media, my fans and followers 2/3
— Umar Gul (@mdk_gul) October 16, 2020
who made it all worthwhile n supported me at all times. Thank u so much 3/3 #lovecricket #PakistanZindabad
— Umar Gul (@mdk_gul) October 16, 2020
गुल ने अपने ट्विटर पेज पर लिखा-
‘भारी मन से और काफी सोच विचार करने के बाद मैंने राष्ट्रीय टी20 कप के बाद क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का फैसला किया है, मैं हमेशा पाकिस्तान के लिये पूरे जुनून और जज्बे के साथ खेला। क्रिकेट हमेशा मेरा पहला प्यार रहेगा, लेकिन सभी अच्छी चीजों का एक न एक दिन अंत होता है"
उमर गुल इंटरनेशनल करियर
उमर गुल के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की शुरुआत 2003 में हुई, उन्होंने 2003 में पहले वनडे में पदार्पण किया, फिर उसी साल उन्हें अपना पहला टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला, गुल ने अपने इंटरनेशनल करियर में कुल गुल ने 47 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 34.06 की औसत से 163 विकेट झटके, वहीं वनडे क्रिकेट की बात करें तो उन्होंने 130 वनडे में 179 विकेट झटके, वहीं 60 टी20 अंतरराष्ट्रीय में 85 विकेट उनके नाम हैं।
भारत के खिलाफ उमर गुल के आँकड़े
उमर गुल ने भारत के खिलाफ 2004 में एकमात्र टेस्ट मैच खेल था जिसमें उन्होंने दोनों पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 6 बल्लेबाजों को आउट किए थे। वनडे क्रिकेट में उमर गुल ने 18 मैच खेले जिसमें उन्होंने 19 विकेट झटके। वहीं टी-20 क्रिकेट में उमर गुल ने 6 मैचों में 11 विकेट झटके थे।