क्रिकेट का खेल जब शुरू हुआ तो किसी ने सोचा भी नहीं होगा की इस खेल में एक दिन बहुत पैसे भी आयेंगे. लंबे समय तक खिलाड़ियों को इस खेल में बहुत कम पैसा ही मिलता रहा. लेकिन उसके बाद 90 के दशक का अंत होते-होते क्रिकेट में बहुत पैसा आ गया.
आज के समय में सभी टॉप टीमों के खिलाड़ियों को लाखों में सैलरी मिलती है. जबकि कप्तानों को भी लाखों में ही सैलरी दी जाती है. हालाँकि कुछ टीमें ज्यादा सैलरी देती हैं तो वहीँ कुछ टीमे अपने कप्तानों को उससे कम सैलरी देती हैं.
आज हम आपको टॉप 7 टीमों के कप्तानों की सैलरी के बारें में बताने जा रहे हैं. भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली से भी ज्यादा इस देश के कप्तान को सैलरी मिलती है. हालाँकि ये लिस्ट भविष्य में बदलती रहती है. जिसके कारण कोहली के आगे जाने की उम्मीद अभी जिंदा है.
7. पाकिस्तान: बाबर आजम-66 लाख रूपये, अजहर अली- 44.28 करोड़ रुपये
पाकिस्तान क्रिकेट टीम में पिछले कुछ में काफी परिवर्तन हुआ है. वैसे विश्व कप तक तो पाकिस्तान के लिए तीनों ही फॉर्मेट की कप्तानी सरफराज अहमद के पास थी लेकिन अब उनके लिए सीमित ओवर फॉर्मेट की कप्तानी बाबर आजम, तो टेस्ट की कप्तानी अजहर अली को दे दी गई है.
ऐसे में दोनों ही कप्तानों की सैलरी अलग-अलग हैं. वैसे पाकिस्तान के खिलाड़ियों को ज्यादा वेतन नहीं मिलता है लेकिन उनके लिए टी20 बाबर आजम की सैलरी 66 लाख रुपये पर ईयर है तो वहीं अजहर अली को 44.28 लाख रुपये प्रति वर्ष दिए जाते हैं.
6. श्रीलंका: दिमुथ करूणारत्ने- 71.32 लाख रुपये
श्रीलंका क्रिकेट टीम की कप्तानी इस समय दिमुथ करूणारत्ने के हाथों में है. करूणारत्ने इस समय दो फॉर्मेट वनडे और टेस्ट की कमान संभाल रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ टी20 फॉर्मेट में श्रीलंका के पास मौजूदा समय में कोई कप्तान नहीं है. मलिंगा ने कप्तानी अब छोड़ दी है.
श्रीलंका के कप्तान की सैलरी की बात करें तो दिमुथ करूणारत्ने को भारतीय रुपये में करीब 72 लाख रूपये सालभर की सैलरी दी जाती है. फ़िलहाल टी20 कप्तान के सैलरी को लेकर कोई चर्चा इस टीम में नहीं है. इस टीम की नजर अब भविष्य पर है.
5. दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक- 2.50 करोड़ रुपये
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम इन दिनों जबरदस्त बदलाव से गुजर रही है. दक्षिण अफ्रीका की टीम फाफ डू प्लेसिस की कप्तानी में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही थी इसी कारण से पिछले ही साल क्विंटन डी कॉक को टी20 कप्तानी मिली तो हाल ही में डी कॉक को वनडे कप्तानी भी मिल गई. फ़िलहाल इस टीम को टेस्ट कप्तान की जरुरत है.
अफ्रीका के कप्तान की सैलरी की बात करें तो हर साल क्विंटन डी कॉक को 2.50 करोड़ रुपये वेतन दिया जाता है. उम्मीद जताई जा रही है की जल्द ही क्विंटन डी कॉक को टेस्ट टीम की भी कप्तानी सौंप दी जाएगी. हालाँकि अभी तक ऐसा नहीं किया गया है.
4. न्यूजीलैंड: केन विलियम्सन- 3.17 करोड़
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की कप्तानी भी एक ही खिलाड़ी के पास है. कीवी टीम की कमान पिछले कई साल से केन विलियम्सन ही संभाल रहे हैं. केन विलियम्सन ने अपनी कप्तानी में न्यूजीलैंड को विश्व कप के फाइनल में पहुंचाया था तो वैसे भी उनकी कप्तानी में अच्छा प्रदर्शन हो रहा है.
केन विलियम्सन के वेतन की बात करें तो उन्हें न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड प्रति वर्ष 3.17 करोड़ रूपये की रकम देता है. न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा वेतन केन विलियम्सन को ही दिया जाता है. फ़िलहाल टीम के अच्छे प्रदर्शन को देखकर उनकी सैलरी बढ़ भी सकती है.
3. ऑस्ट्रेलिया: टिम पेन और आरोन फिंच- 4.87 करोड़ रुपये
विश्व क्रिकेट की सबसे खतरनाक टीमों में से एक मानी जाने वाली ऑस्ट्रेलिया की टीम की कमान साल 2018 की शुरुआत तक तीनों ही फॉर्मेट में स्टीवन स्मिथ के पास थी लेकिन उसी दौरान बॉल टेंपरिंग कांड में स्मिथ का नाम आने के बाद उनकी कप्तानी में बदलाव हुआ और टिम पेन को टेस्ट तो वहीं आरोन फिंच को वनडे और टी20 की कप्तानी मिल गई.
इन दोनों ही कंगारू कप्तानों की सैलरी में कोई बड़ा अंतर नहीं है. जहां वनडे और टी20 की कप्तानी करने वाले आरोन फिंच को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड वेतन के रूप में 4.87 करोड़ हर साल देती है तो वहीं टिम पेन को भी 4.87 करोड़ रुपये की दिए जाते हैं.
2. भारत: विराट कोहली- 7 करोड़ रुपये
भारतीय क्रिकेट टीम में कप्तानी के मामले में एक ही नाम है. भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट की कप्तानी विराट कोहली के पास है. विराट कोहली अपनी कप्तानी में भारतीय टीम को लगातार एक के बाद एक सफलता दिला रहे हैं. जिनका खास दबदबा है.
अब विराट कोहली की सैलरी की बात करें तो भारतीय क्रिकेट कन्ट्रोल बोर्ड इन पर जमकर पैसा बरसाता है. विराट कोहली को बीसीसीआई तीनों ही फॉर्मेट में कप्तानी करने के कारण इन्हें हर साल 7 करोड़ रुपये देता है. जल्द ही बीसीसीआई उनकी सैलरी में और ज्यादा बढ़ोतरी भी करता हुआ नजर आ सकता है. हालाँकि उन्हें विश्व कप भी जल्द जीतना होगा.
1. इंग्लैंड: जो रूट- 8.15 करोड़ रुपये, इयोन मोर्गन 2.56 करोड़ रुपये
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए भी अलग-अलग फॉर्मेट के कप्तान हैं. जो रूट जहां टेस्ट टीम के कप्तान हैं तो वहीं इयोन मोर्गन के पास इस समय इंग्लैंड की वनडे और टी20 फॉर्मेट की कप्तानी हैं. पिछले ही साल इयोन मोर्गन ने अपनी कप्तानी में इंग्लैंड को विश्व कप का खिताब दिलाया था.
अब हम इन दोनों की कप्तानों को उनके बोर्ड के द्वारा मिलने वाली सैलरी की बात करें तो यहां भले ही मोर्गन इंग्लैंड के लिए दो फॉर्मेट वनडे और टी20 में कप्तानी करते हो लेकिन उनकी सैलरी जो रूट से कम यानि 2.56 करोड़ प्रति वर्ष है तो वहीं दूसरी तरफ जो रूट टेस्ट में ही कप्तानी करते हैं लेकिन तीनों फॉर्मेट में खेलने के कारण 8.15 करोड़ रुपये सैलरी दी जाती है.
NOTE- इन सभी कप्तानों की सैलरी का ब्यौरा अलग-अलग वेबसाइट के जरिए लिया गया है.