आरसीबी के मुख्य कोच ने बताया, आखिर आरोन फिंच पर क्यों लगाया दांव

यूएई के मैदान पर आईपीएल 2020 का आयोजन होने वाला है। विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के लिए आईपीएल का 13वां सीजन काफी खास हो सकता है। दरअसल, इस सीजन में यूएई के मैदानों पर आरसीबी खिताबी जीत दर्ज करने की मजबूत दावेदारी पेस कर सकती है। अब टीम के मुख्य कोच साइमन कैटिच ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया है कि आखिर ऑक्शन में आरोन फिंच पर दांव क्यों लगाया।

आरोन फिंच को क्यों किया आरसीबी में शामिल?

विराट कोहली

आईपीएल 2020 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर ने ऑक्शन में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान व विस्फोटक कप्तान आरोन फिंच को खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया था। अब टीम के मुख्य कोच साइमन कैटिच ने दैनिक जागरण से कहा,

‘हम ऐसे खिलाड़ियों की तलाश में थे जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने खेल के शिखर पर हों। फिंच इस सूची में सबसे ऊपर थे। बतौर खिलाड़ी और कप्तान, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। वह स्पिन को अच्छी तरह खेलते हैं और उनकी नेतृत्व क्षमता भी फायदेमंद होगी।’

ये खिलाड़ी साबित होंगे ट्रंप कार्ड

आरोन फिंच के अलावा आईपीएल 2020 ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर ने क्रिस मॉरिस को 10 करोड़ रुपये में खरीदकर टीम में शामिल किया। अब टीम में मौजूद मैच विनिंग खिलाड़ियों की बात करते हुए साइम कैटिच ने कहा,

‘केवल कंगारू टीम के कप्तान एरोन फिंच ही नहीं उनके साथ-साथ हमारी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरमें एबी डिविलियर्स, क्रिस मॉरिस, युजवेंद्र चहल और तेज गेंदबाज डेल स्टेन अपने क्रिकेट अनुभव से कप्तान विराट कोहली की काफी सहायता कर सकते हैं। ये वो खिलाड़ी हैं जो आरसीबी के लिए हर स्थिति में कप्तान की उम्मीद पर खरा उतरे सकते हैं। साथ ही उनके लिए एक ढाल की तरह काम कर सकते हैं।’

आरसीबी की डेथ बॉलिंग हुई है मजबूत

विराट कोहली

आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की टीम में हमेशा से ही बड़े-बड़े सितारे रहे हैं। मगर फिर भी विराट की बोल्ड आर्मी अब तक एक भी खिताब नहीं जीत सकी। मगर अब आईपीएल 2020 में आरसीबी के लिए काफी शानदार हो सकता है। असल में यूएई के मैदान पर स्पिन गेंदबाजों का बोलबाला देखने को मिलने वाला है।

ऐसे में आरसीबी की टीम के पास युजवेंद्र चहल, वॉरिशंगटन सुंदर, पवन नेगी टीम की स्पिन डिपार्टमेंट का हिस्सा हैं। तो वहीं मोईन अली भी टीम के लिए स्पिन गेंदबाजी करते नजर आते हैं। अब इस स्पिन इकाई को देखकर ये कहना गलत नहीं होगी कि आईपीएल 2020 में आरसीबी के खिताब जीतने के चांसेस बन सकते हैं।