बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खत्म होने के अगले दिन ही खुद रिटायरमेंट ले लेगा ये दिग्गज, अब बन चुका है टीम पर बोझ
Published - 12 Dec 2024, 08:59 AM

Table of Contents
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (Border Gavaskar Trophy 2024-25) के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई भारतीय टीम तीसरे टेस्ट मैच की तैयारियां कर रही है। 14 दिसंबर से ब्रिस्बेन में दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला खेला जाएगा। दूसरे टेस्ट में मिली हार को भुलाने के लिए रोहित शर्मा एंड कंपनी यह भिड़ंत अपने नाम करने की कोशिश करेंगे। लेकिन इस बीच एक भारतीय खिलाड़ी के बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (Border Gavaskar Trophy 2024-25) की समाप्ति के बाद संन्यास की घोषणा करने की उम्मीद है।
Border Gavaskar Trophy 2024-25 के खत्म होते ही संन्यास लेगा ये खिलाड़ी!
एडिलेड में खेले गए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (Border Gavaskar Trophy 2024-25) के दूसरे मैच में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा था। बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों ही अपना जलवा दिखाने में नाकाम रहे। हालांकि, इस बीच कप्तान रोहित शर्मा की फ्लॉप बल्लेबाजी ने फैंस को काफी निराश किया। पहला मैच न खेल पाने के बाद उनसे डे-नाइट टेस्ट में मजबूत पारी की उम्मीद थी। लेकिन वह दोनों ही पारियों में सस्ते में अपना विकेट गंवा बैठे। रोहित शर्मा का बल्ला टेस्ट में लंबे समय से खामोश है।
पिछली दस पारियों में ऐसा रहा है प्रदर्शन
रोहित शर्मा ने टेस्ट में अपना आखिरी शतक इंग्लैंड के खिलाफ मार्च 2024 में लगाया था। इसके बाद वह एक बार भी सौ रन के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाए हैं। अगर हिटमैन की पिछली दस पारियों पर नजर डाली जाए तो उनके बल्ले से महज 131 रन निकले हैं। इस दौरान उनका औसत 13 का रहा और वह सिर्फ एक ही अर्धशतक लगा सके। टेस्ट क्रिकेट में उनके प्रदर्शन में गिरावट के बाद कहा जा रहा है कि वह बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (Border Gavaskar Trophy 2024-25) के बाद इस प्रारूप को अलविदा कह सकते हैं।
टीम के लिए साबित हो रहा है बोझ
गौरतलब है कि युवा खिलाड़ियों को टेस्ट में मौका देने के लिए रोहित शर्मा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (Border Gavaskar Trophy 2024-25) के बाद खुद ही संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। 37 वर्षीय बल्लेबाज की गैरमौजूदगी में कई खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। ऐसे में वह टेस्ट क्रिकेट से रिटायर होकर एकदिवसीय क्रिकेट पर फोकस कर सकते हैं। इस फॉर्मेट में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। 50 ओवर के क्रिकेट में हिटमैन दस हजार से भी ज्यादा रन बना चुके हैं। अगर उनके टेस्ट करियर की बात की तो 65 मुकाबलों की 113 पारियों में उनके बल्ले से 41.53 की औसत से 4279 रन निकले हैं।
यह भी पढ़ें: यशस्वी जयसवाल पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, गाबा की प्लेइंग-XI से गंभीर करेंगे बाहर, इस वजह से लिया फैसला!
Tagged:
Border-Gavaskar trophy ind vs aus Rohit Sharma