पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की मालकिन प्रीति जिंटा ने 18वें सीजन के लिए मजबूत टीम बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी. उन्होंने मेगा ऑक्शन में बड़े खिलाड़ियों को खरीदने के लिए पैसा के मुंह नहीं देखा. उन्होंने एक भारतीय खिलाड़ी खरीदने के लिए 26.75 करोड़ रूपये की अच्छी-खासी मोटी रकम खर्च की.
लेकिन, IPL 2025 से पहले उस खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से प्रीति जिंटा की दिल की धड़कन जरूर बढ़ा दी होगी. जी, हां, फ्रेंचाइजी ने जिस खिलाड़ी इस साल सबसे महंगे खिलाड़ी के रूप में खरीदा है. उस खिलाड़ी के बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं. वो खिलाड़ी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अभी तक एक बाद एक मैच में फ्लॉप साबित हुआ है. आइए जानते हैं उस खिलाड़ी के बारे में...
26.75 करोड़ी खिलाड़ी ने Punjab Kings की बढ़ाई टेंशन
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2024/12/12/dJepValCIRXGzVv0lT6I.png)
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई की टीम सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी है. जिनका सामना 13 दिसंबर को बड़ौसे से बेंगुलरू में होगा. मुंबई की टीम की कप्तान श्रेयस अय्यर के हाथों में हैं. उन्होंने इस टूर्नामेंट में अपनी कप्तानी से काफी प्रभावित किया है. लेकिन, बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं कर पाए हैं.
बुधवार के विदर्भ के खिलाफ खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में कप्तान श्रेयस अय्यर का बल्ला शांत रहा है. वह 5 गेंदों में 5 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए. उनके इस खराब प्रदर्शन के बाद पंजाब किंग्स (Punjab Kings) मन ही मन बेहद दुखी होगी. जिस खिलाड़ी को प्रीति जिंटा ने 26. 75 करोड़ में खरीदा. उस खिलाड़ी का बल्ला शांत है.
श्रेयस अय्यर के बल्ले से नहीं निकल रहे रन
श्रेयस अय्यर लंबे समय से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है. वह टीम इंडिया में वापसी के लिए घरेलू क्रिकेट में हिस्सा ले रहे हैं. लेकिन, वह जिस तरह का परफॉर्म कर रहे हैं उससे कहीं ना कहीं उनकी बल्लेबाजी पर सवाल खड़े होता है. जब वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में नौसिखिया गेंदबाजों के खिलाफ रन नहीं बना पा रहे हैं तो इंटरनेशन क्रिकेट में उनसे रन बनाने की कैसे अपेक्षा की जाए.
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उनकी 2 पारियों को निकाल दिया जाए जो उन्होंने गोवा के खिलाफ 130 और महारष्टॅ के विरूद्ध 71 रन बनाए. बाकी 5 पारियों में फ्लॉप साबित हुए हैं. बता दें कि उन्होंने इस दौरान 32, 20, 25, और 5 रनों की पारी खेली. उनके इस खराब प्रदर्शन के बाद पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की मालकिन प्रीति जिंटा की टेंशन बढ़ गई होगी.