Ajinkya Rahane: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है। फिलहाल सभी क्वार्टर फाइनल मैच खेले जा रहे हैं। इसमें मुंबई बनाम विदर्भ का मैच खेला गया। इस मैच में मुंबई ने 4 गेंद शेष रहते विदर्भ पर 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। मुंबई की इस जीत के हीरो रहे अजिंक्य रहाणे। उन्होंने इस मैच में भी वैसा ही खेल दिखाया, जैसा इस टूर्नामेंट में अपने बल्ले से दिखा रहे हैं। उन्होंने गेंदबाजों की धुनाई करते हुए 84 रनों की पारी खेली। आइए आपको उनकी पारी के बारे में विस्तार से बताते हैं।
Ajinkya Rahane ने 45 गेंदों पर ठोके 84 रन
बता दें कि विदर्भ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 221 रनों की पारी खेली। यह रन पिच करते हुए अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने पृथ्वी शॉ को बेखौफ शुरुआत दी। शॉ ने 26 गेंदों पर 5 चौके और 4 छक्के लगाकर 49 रनों की पारी खेली। रहाणे का बल्ले से जबरदस्त जलवा देखने को मिला। उन्होंने 45 गेंदों पर 10 चौके और 3 छक्के लगाकर 84 रनों की पारी खेली। यानी उन्होंने सिर्फ 13 गेंदों पर 58 रन ठोक दिए हैं।
जबरदस्त फॉर्म में हैं अजिंक्य
खास बात ये है कि अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) का प्रदर्शन सिर्फ इस मैच में ही नहीं बल्कि हर मैच में देखने को मिल रहा है, जिससे पता चलता है कि वो काफी शानदार फॉर्म में हैं। इससे पहले उन्होंने आंध्रा के लिए 95 रनों की पारी खेली थी। अगर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उनकी सभी पारियों की बात करें तो उन्होंने 7 मैचों की 6 पारियां खेली हैं, जिसमें उन्होंने 84, 95, 22, 68, 52 और 13 रन बनाए हैं। आंकड़े बताते हैं कि वो शानदार फॉर्म में हैं। '
केकेआर के लिए खुशी की बात
अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) का यह फॉर्म केकेआर के लिए काफी खुशी की बात है। क्योंकि इस टीम ने उन्हें आईपीएल 2025 में अपने साथ जोड़ा है। ऐसे में केकेआर को भी आईपीएल के आगामी सीजन में उनसे इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद होगी। हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि कोलकाता की टीम रहाणे को कहां खेलाने वाली है। क्योंकि उनके पास पहले से ही सुनील नरेन और क्विंटन डिकॉक/रहमानुल्लाह गुरबाज़ का विकल्प मौजूद है, जिनसे वह ओपनिंग कराएंगे। लेकिन सैयद मुश्ताक अली में रहाणे ने जो रन बनाए हैं। वह उन्होंने ओपनिंग करते हुए बनाए हैं।