5 टेस्ट के साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 ODI और 5 टी20 भी खेलेगी टीम इंडिया, दोनों सीरीज के लिए 16-16 सदस्यीय टीम इंडिया फिक्स!

टीम इंडिया (Team India) फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है। इस टेस्ट सीरीज के बाद भारत को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर क्रिकेट की  सीमित ओवर सीरीज खेलनी है। इसके लिए स्क्वॉड कैसा होगा ये सवाल कईयों के मन में है....

author-image
Nishant Kumar
New Update
 Team India , India vs Australia  , Ind vs Aus

Team India: भारत की टीम फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है। इस टेस्ट सीरीज के बाद भारत को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर क्रिकेट की सीमित ओवर सीरीज खेलनी है। भारत को कंगारू टीम के खिलाफ 5 टी20 और 3 वनडे खेलने हैं। लेकिन भारत ये मैच अभी नहीं बल्कि 9 महीने बाद खेलेगा। यानी कि ये श्रृंखला अक्टूबर-नवंबर में खेली जाएगी। आइए आपको बताते हैं कि इन दोनों सीरीज के लिए बीसीसीआई किस तरह की टीम चुन सकती है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए Team India क्या होगी?

Suryakumar Yadav

आपको बता दें कि एफटीपी के मुताबिक टीम इंडिया (Team India) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी20 मैच खेलने हैं। अगर टी20 सीरीज के लिए भारत की टीम की बात करें तो टीम लगभग वैसी ही होगी जैसी कुछ समय पहले बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका के खिलाफ थी। यानी सूर्यकुमार यादव कप्तान होंगे। वहीं संजू सैमसन बतौर ओपनर खेल सकते हैं। उनके साथ दूसरे ओपनर के तौर पर यशस्वी जायसवाल खेलते नजर आ सकते हैं। 

वनडे सीरीज में बड़े बदलाव होंगे

लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे टीम इंडिया (Team India) काफी बदली हुई नजर आ सकती है। सबसे पहले कप्तानी में बदलाव होने हो सकता है। रिपोर्ट्स की माने तो रोहित शर्मा इस सीरीज में कप्तान की भूमिका में नहीं होंगे। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि शुभमन गिल इस जिम्मेदारी को निभाते हुए नजर आ सकते हैं। क्योंकि रोहित चैंपियन ट्रॉफी 2025 तक कप्तान बने रहने वाले हैं। इसके बाद वह रिटायर हो सकते हैं। विराट कोहली भी रिटायर हो सकते हैं। इन दोनों के बाद वनडे टीम में कई युवा खिलाड़ियों की एंट्री हो सकती है। 

वनडे में शुभमन गिल के कंधों पर सौंपी जा सकती है कमान

गिल के वनडे में कप्तानी करने की संभावना इसलिए है क्योंकि बीसीसीआई ने श्रीलंका के खिलाफ उन्हें उपकप्तानी सौंपी थी, जिससे यह साफ हो गया था कि वह रोहित के बाद टीम इंडिया (Team India) की कमान संभाल सकते हैं। विराट कोहली की जगह किसे चुना जाएगा? इस बारे में अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।

लेकिन संजू सैमसन ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें मौका दिया जा सकता है। उनके अलावा वनडे में विराट के बाद ऋतुराज गायकवाड़ को भी चुना जा सकता है। बाकी गेंदबाजी की बात करें तो इसमें भी कोई बदलाव नहीं होगा। काफी हद तक संभव है कि मुख्य गेंदबाज को ही मौका दिया जाए। 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 के लिए Team India का स्क्वाड 

अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (कप्तान), नितीश रेड्डी, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रमनदीप सिंह, हार्दिक पंड्या, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, यश दयाल, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए  Team India का स्क्वाड 

शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, वाशिंगटन सुंदर/रियान पराग, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह

ये भी पढ़िए : IPL 2025 से पहले मार्कस स्टोयनिस की हुई बल्ले-बल्ले, इस फ्रेंचाइजी ने सौंपी कप्तानी, अब पूरे सीजन करेंगे दबंगई

team india australia cricket team ind vs aus