IPL खेलते हुए सुपरस्टार बन जाता है ये खिलाड़ी, टीम इंडिया में मौका मिलते ही निकल जाता है दम, विरोधी भी लेते हैं मजे
Published - 12 Dec 2024, 08:10 AM

IPL के इस धुरंधर ने Team India की उम्मीदों पर फेरा पानी
टीम इंडिया (Team India) इन दिन ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है. जहां 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज में कई युवा खिलाड़ियों को शामिल किया गया जिन्होंने आईपीएल में अपने प्रदर्शन से गहरी छाप छोड़ी. मुख्य चयनकर्ताओं ने उन खिलाड़ियों को स्क्वॉड में शामिल कर बड़ी चूक कर दी. क्योंकि, एक खिलाड़ी जिसे आईपीएल में मैन विनर के रूप में देखा गया उस खिलाड़ी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम की उम्मीदों को चकनाचूर कर दिया.
टीम मैनेजमेंट को जिस तरह के प्रदर्शन की उम्मीद थी. उस खिलाड़ी ने कई गुना दोयम दर्जे का क्रिकेट खेला. हम यहां बात कर रहे हैं तेज गेंदबाज हर्षित राणा की, जिन्होंने दूसरे मुकाबले में मिली हार का सबसे बड़ा गुनहागार माना जा रहा है. उन्होंने अपनी खराब गेंदबाजी से भारतीय टीम की जीत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. अगर, उन्होंने बुमराह और सिराज का साथ दिया होता एडिलेड टेस्ट का परिणाम भारत के पक्ष में भी जा सकता था.
एडिलेड टेस्ट में हर्षित राणा का टूटा रिद्धम
हर्षित राणा (Harshit Rana) ने आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया. जिसके आधार पर उनका इंटरनेशनल क्रिकेट में सिलेक्शन हुआ. राणा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया (Team India) का हिस्सा है. उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिला. इस मुकाबले में पर्थ पिच से काफी मदद मिली और 4 विकेट लेने में सफल रहे हैं.
लेकिन, एडिलेड में जैसे ही कंडीशन गेंदबाजों के विपरित दिखी तो हर्षित राणा बेदम नजर आए. उनका रिदम टूट गया और टैविस हेड जैसे बल्लेबाज ने उनकी तबीयत से कुटाई की. हर्षित ने 13 ओवर में 4.30 रन प्रति ओवर रन लुटाए जबकि 16 ओवर में 5.38 की इकॉनमी से कुटाई हुई और 86 रन लुटा दिए. उनके इस खराब प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर जमकर मजाक उड़ाई गई और यहां तक कि उन्हें आईपीएल का गेंदबाज कह दिया गया.
IPL में बनवा चुके हैं अपना लोहा
आईपीएल में हर्षित राणा (Harshit Rana) का जलवा देखने को मिला है. उन्होंने साल 2024 में केकेआर को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने शानदार गेंदबाजी की. खासकर डेथओवर्स में काफी किफायती साबित हुए. बता दें कि आईपीएल 2024 में राणा ने 13 मैचों में 19 विकेट चटकाए. लेकिन, इंटरनेशनल क्रिकेट में शानदार गेंदबाजी की.
उन्होंने अभी बहुत कुछ सीखने की जरूरत है. टेस्ट में उन्हें लाइनलेंथ पर काम करना होगा. वह इस प्रारूप में टी20 के लेंथ पर बॉलिंग कर रहे हैं, जिसकी वजह से उन्हें काफी रन पड़ रहे हैं. उन्हें बुमराह और सिराज से सीखना होगा लाल बॉल क्रिकेट में किस माइंड सेट से गेंदबाजी की जाती है नहीं तो वह आईपीएल के प्लेयर ही बनकर रह जाएंगे.
Tagged:
Border-Gavaskar trophy harshit rana team india ind vs aus ipl