ऋषभ पंत नहीं ये खिलाड़ी बनेगा LSG का नया कप्तान, 200 के स्ट्राइक रेट से बनाता है रन

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी रहे थे। लखनऊ सुपर जायंट्स 27 करोड़ रुपए की मोटी रकम खर्च कर उन्हें टीम में शामिल किया।

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Rishabh Pant (9)

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी रहे थे। लखनऊ सुपर जायंट्स 27 करोड़ रुपए की मोटी रकम खर्च कर उन्हें टीम में शामिल किया। इसके बाद से ही ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को एलएसजी के नए कप्तान के रूप में देखा जा रहा था। लेकिन अब 35 वर्षीय खिलाड़ी ने विस्फोटक प्रदर्शन कर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा और लखनऊ का कप्तान बनने के लिए दावेदारी पेश कर दी।  

ये खिलाड़ी बनेगा LSG का कप्तान!

LSG ने इन खिलाडियों को किया था रिटेन

2022 में अपना डेब्यू सीजन खेलने वाली लखनऊ सुपर जायंट्स अब तक आईपीएल चैंपियन नहीं बन पाई है। केएल राहुल की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा, जिसके चलते फ्रेंचाइजी के मालिक संजीव गोयनका ने उन्हें रिलीज कर दिया। वहीं, अब फ्रेंचाइजी अपने नए कप्तान की खोज में है। हालांकि, आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में लखनऊ ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पर 27 करोड़ रुपये खर्च कर सबको चौंका दिया। उम्मीद है कि वह टीम के नए कप्तान बन सकते हैं। लेकिन इस बीच 35 वर्षीय बल्लेबाज ने धमाकेदार प्रदर्शन कर इस पद के लिए दावा पेश किया है। 

ऋषभ पंत को नहीं मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी!

पाकिस्तान क्रिकेट टीम तीन मैच की टी20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका दौरे पर गई हुई है। 10 दिसंबर को दोनों टीमों के बीच पहला टी20 मुकाबला खेला गया। इसमें लखनऊ सुपर जायंट्स और अफ्रीकी बल्लेबाज डेविड मिलर ने शानदार बल्लेबाजी कर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। पाकिस्तानी गेंदबाजों की कुटाई करते हुए उन्होंने 205 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। उन्होंने 40 गेंदों में 82 रनों की तूफ़ानी पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से चार चौके और आठ छक्के निकले। 

शानदार रहा है आईपीएल करियर 

डेविड मिलर लंबे समय से आईपीएल का हिस्सा हैं। साल 2012 में डेब्यू करने वाला ये खिलाड़ी अब तक 3 टीमों के लिए खेल चुका है। 130 मुकाबलों की 124 पारियों में उन्होंने 36.09 की औसत से 2924 रन बनाए हैं। पिछले सीज़न में वह एक फिनिशर के रूप में चमके थे। गुजरात टाइटंस की ओर से खेलते हुए उन्होंने निचले क्रम में शानदार प्रदर्शन किया था।

इसके बावजूद फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया और आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 7.50 करोड़ रुपए देकर टीम का हिस्सा बनाया। वहीं, अब डेविड मिलर की हालिया फ़ॉर्म देखने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि एलएसजी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के अलावा उन्हें भी कप्तान बनाने के बारे में सोच सकती है। 

नोट: इस आर्टिकल में लिखी गई सभी बातें मौजूदा स्थिति के अनुसार लेखक के निजी विचार है। CA हिन्दी इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है।

यह भी पढ़ें: यशस्वी जायसवाल पर बुरी तरह आगबबूला हुए रोहित शर्मा, इस वजह से दोनों में पड़ी फूट! गाबा से पहले नया बवाल

यह भी पढ़ें: गुजरात में एंट्री करते ही RCB के इस बल्लेबाज ने दिखाई दबंगई, बल्ले से किया गेंदबाजों का शिकार, 221 के स्ट्राइक रेट से कूटे 73 रन

rishabh pant LSG IPL 2025 Mega auction IPL 2025