यशस्वी जायसवाल पर बुरी तरह आगबबूला हुए रोहित शर्मा, इस वजह से दोनों में पड़ी फूट! गाबा से पहले नया बवाल
Published - 12 Dec 2024, 06:00 AM

Table of Contents
Yashasvi Jaiswal: टीम इंडिया इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, वह मेजबान टीम के साथ टेस्ट सीरीज खेल रही है। अब तक दो मैच खेले जा चुके हैं। सीरीज का तीसरा मैच 14 दिसंबर से गाबा में खेला जाएगा। इस मैच से पहले भारतीय टीम की ओर से एक अजीबोगरीब वाकया देखने को मिला है, जिसमें युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की एक गलत हरकत की वजह से भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) नाराज हो गए। उनका गुस्सा इतना बढ़ गया कि वह युवा खिलाड़ी को छोड़कर ही चले गए। आइए विस्तार से समझते हैं पूरा मामला।
रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल के बीच बिगड़े हालात!
दरअसल दूसरा टेस्ट एडिलेड में खेला गया था। तीसरा मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिसबेन में होना है। इस मैच के लिए भारतीय टीम 11 दिसंबर यानी बुधवार को ब्रिस्बेन के लिए रवाना हुई। लेकिन टीम बस से रवाना होते समय युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल भारत के साथ नहीं थे। क्रिकट्रैकर की रिपोर्ट की मानें तो उन्हें सुबह करीब 8:30 बजे एयरपोर्ट जाना था, क्योंकि टीम की सुबह 10:05 बजे ब्रिस्बेन के लिए फ्लाइट थी। लेकिन जायसवाल वहां समय से नहीं पहुंचे।
रोहित शर्मा हुए नाराज
युवा बल्लेबाज जायसवाल के लेट होने के बाद टीम मैनेजमेंट ने उनके बिना ही बस निकाल दी। टीम इंडिया यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को एयरपोर्ट पर ही छोड़ गई। इन रिपोर्ट्स की मानें तो रोहित शर्मा के कहने पर बस को छोड़ा गया। हालांकि, कुछ देर बाद जायसवाल होटल के सुरक्षा अधिकारी के साथ कार में बैठे और एयरपोर्ट पर भारत की टीम के साथ शामिल हो गए। ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया के इस मामले को लेकर काफी चर्चा हो रही है।
गैरजिम्मेदाराना हरकत से खुश नहीं कप्तान
यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) की इस हरकत से साफ है कि कप्तान युवा खिलाड़ी के इस तरह के गैरजिम्मेदाराना व्यवहार से खुश नहीं होंगे, जिसके चलते उन्होंने युवा खिलाड़ी को छोड़ने का फैसला किया है। हालांकि, इस मामले पर अभी कोई राय देना जल्दबाजी हो सकती है। क्योंकि जायसवाल को दिक्कत हो सकती है। लेकिन यदि उन्हें भी कोई समस्या थी। तो वे अपने वरिष्ठ खिलाड़ी या मार्गदर्शक को बता सकते थे, जो उनकी मदद कर सकते थे। बहरहाल वह टीम के साथ ही हैं।
Tagged:
Rohit Sharma team india ind vs aus yashasvi jaiswal