आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए हुए मेगा ऑक्शन इस बार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू (RCB) के लिए बेहद ही शानदार रहा। आरसीबी ने अपनी टीम में कई ऐसे खिलाड़ियों को शामिल किया है जो कि टीम के खिताब से सूखे को इस बार खत्म कर सकते हैं। लेकिन इसी के साथ आरसीबी (RCB) का एक धाकड़ युवा बल्लेबाज को इस बार गुजरात टाइटंस ने खरीद लिया है। गुजरात में एंट्री होते ही इस बल्लेबाज ने बल्ले से धमाका करते हुए 221 के स्ट्राइक रेट से 73 रन ठोंके डाले। आइए आपको बताते हैं कि कौन है ये खिलाड़ी…
यह भी पढ़िए- KKR ने जिसे 75 लाख में खरीदा, उसने IPL 2025 से पहले दिया झटका, इस वजह से अचानक संन्यास का किया फैसला!
गुजरात में शामिल हुए अनुज रावत
![RCB](https://img-cdn.thepublive.com/filters:format(webp)/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2024/12/12/e5cXOjYyU7EqEV8TTppJ.jpg)
साल 2022 से आरसीबी (RCB) के लिए खेलने वाले युवा प्रतिभाशाली बल्लेबाज अनुज रावत (Anuj Rawat) को इस बार के मेगा ऑक्शन में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने खरीद लिया है। अनुज रावत ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए हुए मेगा ऑक्शन में अपना बेस प्राइज 30 लाख रुपये रखा था और बड़ी ही आसानी से गुजरात ने उनको इसी दाम में खरीद लिया। अनुज के लिए इस बार किसी और टीम ने बोली लगाना जरूरी नहीं समझा। लेकिन अब उनकी पारी देखकर हर किसी को अफसोस जरूर हो रहा होगा।
सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में दिल्ली की तरफ से खेलते हुए अनुज रावत अपने पूरे रंग में नजर आए। पहली पारी में दिल्ली की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए अनुज रावत ने 33 गेंदों का सामना करते हुए 73 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली तो वहीं इश दौरान उनका स्ट्राइक रेट 221.21 का रहा। अपनी इस पारी में अनुज ने 7 चौके और 5 छक्के भी जड़े। अनुज की इस पारी के दम पर दिल्ली ने उत्तर प्रदेश को यह मुकाबला 19 रनों से हरा दिया।
आईपीएल में अनुज रावत का प्रदर्शन
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलते हुए अनुज रावत का फॉर्म शानदार चल रहा है। इससे पहले हुए मुकाबले में भी उन्होंने 49 रनों की पारी खेली थी। उनके आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने साल 2021 में राजस्थान के साथ शुरूआत की थी। एक साल के बाद वो आरसीबी (RCB) में शामिल हो गए और 2025 में अब गुजरात की टीम से खेलते हुए नजर आने वाले हैं। अनुज को अभी तक आईपीएल में ज्यादा मुकाबले खेलने को नहीं मिले हैं। उन्हेंने खेले 24 मैचों की 21 पारियों में 318 रन बनाए हैं।
यह भी पढ़िए- गाबा टेस्ट की प्लेइंग-XI का ऐलान, सरफराज की एंट्री के साथ जुरेल की वापसी, इन 4 खिलाड़ियों का कटा पत्ता