भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) में कप्तानी की जिम्मेदारी किसी भी खिलाड़ी के करियर का सबसे ऊंचा मुकाम माना जाता है। इस जिम्मेदारी को हासिल करने के लिए खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ देते हैं। टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने वाले हर क्रिकेटर का सपना होता है कि वह भी टीम की बागडोर संभाले। लेकिन कभी-कभी खराब फॉर्म के कारण स्टार खिलाड़ियों को भी कप्तानी गंवानी पड़ती है। आज इस आर्टिकल में हम आपको उस भारतीय खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे कुछ समय पहले तक कप्तान के तौर पर देखा जा रहा था, लेकिन अब उसको टीम (Team India) में जगह बनाए रखने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है।
कप्तानी से धोना पड़ा हाथ
हम यहां जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल हैं। साल 2014 में डेब्यू करने वाले इस खिलाड़ी को विराट कोहली के बाद टीम इंडिया (Team India) के कप्तान के तौर पर देखा जा रहा था। लेकिन प्रदर्शन में गिरावट के कारण उन्हें कप्तानी के पद से हाथ धोना पड़ा। दरअसल, केएल राहुल का प्रदर्शन पिछले कई वर्षों से अस्थिर रहा है। उनके धीमी बल्लेबाजी ने आलोचकों को सवाल उठाने का मौका दिया। वहीं, अब टी20 के बाद उनका टेस्ट और वनडे से भी पत्ता कटता नजर आ रहा है।
करियर बचाने के लिए लड़ रहे हैं जंग
एक समय था जब केएल राहुल को टीम इंडिया (Team India) का स्तम्भ माना जाता था। उन्हें भारतीय क्रिकेट इतिहास के धाकड़ बल्लेबाजों में गिना जाता था। लेकिन आज वे अपनी जगह बचाने के लिए काफी संघर्ष कर रहे हैं। हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में खराब बल्लेबाजी के कारण उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा था। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में श्रृंखला का पहला मुकाबला खेला गया, जिसमें उनका बल्ला खामोश रहा। इसके बाद केएल राहुल को आखिरी दो मैचों से ड्रॉप कर दिया गया।
ऐसा रहा है प्रदर्शन
केएल राहुल के पास बल्लेबाजी का काफी अनुभव है। वह भारत के लिए 200 से भी ज्यादा मैच खेल चुके हैं। साल 2014 में उन्होंने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था। 55 टेस्ट मैच की 95 पारियों में वह 34 की औसत से 3128 रन बना चुके हैं। जबकि 77 एकदिवसीय मैच में उनके नाम 2851 रन दर्ज हैं। 72 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलते हुए केएल राहुल 2265 रन बनाने में सफल रहे हैं। इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक निकले हैं।
नोट: इस आर्टिकल में लिखी गई सभी बातें मौजूदा स्थिति के अनुसार लेखक के निजी विचार है। CA हिन्दी इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है।
यह भी पढ़ें: तीसरे टेस्ट मैच से ड्रॉप होंगे कप्तान रोहित शर्मा! ये खिलाड़ी होगा नया कैप्टन