Rohit Sharma: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच तीसरा टेस्ट मैच ब्रिसबेन के गाबा में खेला जाएगा। ये मैच 14 दिसंबर से शुरू होगा। इस मैच में टीम इंडिया में बदलाव होने जा रहा है। ये बदलाव रोहित शर्मा को लेकर होगा। काफी हद तक संभव है कि रोहित को इस मैच की अंतिम-11 से बाहर किया जा सकता है। अगर ऐसे फैसले लिये जाते हैं, तो कौन होगा नया कप्तान और कौन लेगा हिटमैन की जगह जानेंगे इस खबर में?
Rohit Sharma के तीसरे टेस्ट से बाहर होने पर लटकी तलवार!
आपको बता दें कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपने बच्चे के जन्म के कारण पहले मैच में उपलब्ध नहीं थे। उनकी जगह जसप्रीत बुमराह ने कप्तानी संभाली और टीम इंडिया को जीत भी दिलाई। केएल राहुल ने ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाली। राहुल ने ओपनिंग करते हुए अच्छा खेल भी दिखाया है। अब बात करते हैं दूसरे मैच की, जिसमें टीम इंडिया ने खराब प्रदर्शन दिखाया है।
फिलहाल दूसरा मैच चल रहा है। लेकिन मैच की स्थिति को देखते हुए साफ है कि टीम के हाथ से ये मुकाबला निकल सकता है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक मेहमान टीम ने 128 रन बना लिए हैं और 5 विकेट खो दिए हैं। भारत को अभी 29 रन बनाने हैं इसके बाद लीड लेगी। लेकिन टीम इंडिया के पास सिर्फ 5 विकेट हैं और दोनों ही छोर से लगातार विकेट गिर रहे हैं। इतना ही नहीं अभी पूरे 3 दिन का खेल बचा है और जिस तरह से मेजबान टीम गेंदबाजी कर रही है उसे देखते हुए साफ जाहिर हो रहा है कि कंगारू टीम इस मैच में जीत के करीब है।
रोहित शर्मा ने एडिलेड में कप्तानी और बल्लेबाजी से कटाई नाक
इतने खराब प्रदर्शन के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी पर सवाल उठ रहे हैं। हैरानी की बात तो यह भी है कि कप्तानी ही नहीं बल्कि वो मैदान पर जिस तरह से लगातार संघर्ष कर रहे हैं उससे भी उनकी प्रादर्शन की पोल खुल गई है। एडिलेड टेस्ट की दोनों पारी में मिलाकर उन्होंने सिर्फ 9 रन बनाए हैं। सिर्फ इसी मुकाबले में ही नहीं पिछली कई पारियों से वो लगातार फ्लॉप प्रदर्शन दे रहे हैं, जो कई सवाल खड़े कर रहे हैं।
इस परिस्थिति में उन्हें तीसरे टेस्ट से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है, ताकि उन्हें समय मिल सके और वो खुद को तैयार कर सकें और अच्छा कमबैक करें। यदि ऐसा फैसला लिया जाता है तो उनकी जगह जसप्रीत बुमराह को कप्तानी सौंपी जा सकती है। वहीं केएल राहुल बतौर ओपनर खेलते हुए नजर आएंगे, जबकि प्लेइंग इलेवन में फिर से ध्रुव जुरेल या फिर पडिक्कल की एंट्री कराई जा सकती है।
एमएस धोनी ने भी बीच सीजन छोड़ी थी कप्तानी
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के सिर्फ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान बीच सीजन में कप्तानी छोड़ने की सिर्फ कयास नहीं है। इस बात की प्रबल संभावना है कि वह सीरीज के दौरान कप्तानी से खुद इस्तीफा दे सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि ऐसा पहले भी हो चुका है। मालूम हो कि 2015 में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान एमएस धोनी ने बीच सीरीज में कप्तानी छोड़ दी थी। उस दौरान विराट कोहली को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। ऐसे में एक बार फिर वही इतिहास दोहराया जा सकता है।
डिसक्लेमर- इस आर्टिकल में बताई गई सभी बातें लेखक की निजी विचार हैं, इनकी आधिकारिक पुष्टि CA Hindi नहीं करता है।