टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (IND vs AUS) के लिए खेल रही है। 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के दो मुकाबले खेले जा चुके हैं जिसमें से पर्थ में भारत ने जीत हासिल की तो वहीं एडिलेड में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने वापसी करते हुए सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है।
एडिलेड में मिली हार के बाद मेहमान टीम इंडिया में कई बड़े बदलाव होते नजर आ सकते हैं। सीरीज (IND vs AUS) के लिए बचे अंतिम तीन मुकाबलों के लिए भारत की 18 सदस्यीय टीम में 3 खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाते हुए 3 नए खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया जाएगा…
यह भी पढ़िए- चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के तैयार हुआ BCCI, खुद जय शाह ने गिनाए नाम, कौन-कौन से 15 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा!
एडिलेड टेस्ट में टीम इंडिया की हार
पर्थ टेस्ट (IND vs AUS) में शानदार तरीके से जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया को एडिलेड में 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। इस मैच में हार के साथ ही टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों पर उंगलियां उठनी शुरू हो गई हैं। भारतीय बल्लेबाज इस एडिलेड की दोनों ही पारियों में बेरंग से नजर आए और यही से हार और जीत का अंतर खड़ा हुआ। पर्थ की तरह ही अगर एडिलेड में भी भारतीय बल्लेबाज रन बनाते तो हार इतनी गंभीर नहीं होती।
टीम इंडिया में होंगे बड़े बदलाव!
एडिलेड टेस्ट (IND vs AUS) में मिली हार के बाद टीम इंडिया में एक बार फिर से चिंतन-मनन शुरू हो चुका है। भारतीय बल्लेबाजों के साथ साथ एडिलेड में गेंदबाज भी बेअसर से नजर आए। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को छोड़ दें तो उनके अलावा कोई और गेंदबाज कुछ खास करता हुआ नजर नहीं आया। हर्षित राणा के लिए ये टेस्ट मैच काफी मुश्किल भरा रहा क्योंकि उनको कोई विकेट नहीं मिला और उनकी गेंदबाजी में जमकर रन बने। इसी के चलते हो सकता है कि टीम इंडिया में बदलाव किए जाएं।
अंतिम 3 टेस्ट के लिए 18 सदस्यीय टीम इंडिया!
साल 2025 जून के महीने में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल को ध्यान में रखते हुए टीम इंडिया के लिए ये सीरीज काफी अहम है। दो मैचों के बाद अब बाकि बचे 3 टेस्ट मैचों (IND vs AUS) में टीम इंडिया को जीत हासिल करनी होगी तब ही फाइनल का टिकट पक्का हो पाएगा। भारतीय टीम 3 बड़े बदलाव करते हुए मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी और साई सुदर्शन को शामिल कर सकती है।
ऐसी हो सकती है टीम इंडिया:
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर
डिसक्लेमर- इस आर्टिकल में बताई गई सभी बातें लेखक की निजी विचार हैं, इनकी आधिकारिक पुष्टि CA Hindi नहीं करता है।
यह भी पढ़िए- अर्शदीप-चहल का डेब्यू, तो सालों बाद नटराजन की वापसी, वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया फिक्स!