टेस्ट-वनडे से पूरी तरह बाहर हुए इस भारतीय खिलाड़ी का अब टी20 से भी कटेगा पत्ता, बार-बार टीम इंडिया को कर रहा है शर्मिंदा

भारतीय टीम (Team India) में जगह बनाना खिलाड़ियों के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं होता है। कई खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में अपने दमदार प्रदर्शन से चयनकर्ताओं को प्रभावित तो करते हैं, लेकिन उनमें से कुछ ही टीम में एंट्री कर पाते हैं।

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
team india

भारतीय टीम (Team India) में जगह बनाना खिलाड़ियों के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं होता है। कई खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में अपने दमदार प्रदर्शन से चयनकर्ताओं को प्रभावित तो करते हैं, लेकिन उनमें से कुछ ही टीम में एंट्री कर पाते हैं। लेकिन इससे भी ज्यादा मुश्किल होता है खिलाड़ियों के लिए अपनी इस जगह को कायम रख पाना।

इतिहास में ऐसे कई क्रिकेटर हुए हैं जिन्हें टीम में मौका दिया गया, लेकिन फ्लॉप होने के कारण उन्हें अपनी जगह गंवानी पड़ी। आज इस आर्टिकल में हम आपको टीम इंडिया (Team India) के उस खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका टेस्ट और वनडे के बाद टी20 टीम से भी पत्ता कट सकता है....

टी20 से कटेगा इस खिलाड़ी का पत्ता 

team india t20

हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि भारत के खूंखार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव हैं। उनकी टीम में एंट्री शुरुआत एक तूफानी बल्लेबाज के रूप में हुई थी। उनके बैटिंग शैली और आक्रामक शॉट्स खेलने की क्षमता ने उन्हें टी20 टीम इंडिया (Team India) का एक प्रमुख खिलाड़ी बनाया था। स्काई के प्रदर्शन से प्रभावित होकर भारतीय चयनकर्ता ने उन्हें टी20 टीम की बागडोर सौंपी थी। लेकिन अब उनके लगातार फ्लॉप प्रदर्शन ने टीम की मुश्किलों को बढ़ा दिया है। 

लगातार फ्लॉप प्रदर्शन किया सभी को निराश 

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैच की टी20 सीरीज जारी है, जिसके तीन मुकाबले खेले जा चुके है। इन तीनों मुकाबलों में सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन शर्मनाक रहा। तीन मैच की तीन पारियों में वह सिर्फ 26 रन ही बना पाए। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 8.66 का रहा। उनकी इस बल्लेबाजी ने भारतीय फैंस को काफी निराश किया है। वहीं, अब कयास लगाए जा रहे हैं की सूर्यकुमार यादव का टी20 टीम से भी पत्ता सकता है। मालूम हो कि भारतीय चयनकर्ता उन्हें टेस्ट और वनडे टीम (Team India) से दरकिनार कर चुके हैं।  

वनडे-टेस्ट में रहे हैं फ्लॉप 

सूर्यकुमार यादव वनडे और टेस्ट क्रिकेट में अपनी चमक बिखेरने में नाकाम रहे हैं। इन दोनों फॉर्मेट में खराब प्रदर्शन कर उन्होंने चयनकर्ताओं को निराश किया, जिसके बाद उन्हें टेस्ट और वनडे टीम (Team India) में जगह मिलनी बंद हो गई। बता दें कि उनका आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम में चयन हुआ था। लेकिन इस मार्की टूर्नामेंट में भी उनका फ्लॉप प्रदर्शन जारी रहा। सूर्यकुमार यादव ने एक टेस्ट मैच में आठ रन बनाए हैं। जबकि 37 वनडे मैच में वह 25.76 की औसत से 773 रन बनाने में सफल रहे। 

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा के कप्तानी छोड़ते ही खत्म हो जायेगा उनके लाडले का करियर, हिटमैन की वजह से अब तक बचा हुआ है स्थान

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी में ना चुने जाने से युजवेंद्र चहल ने उठाया बड़ा कदम, अब इस विदेशी टीम के लिए खेलते आएंगे नजर

team india Ind vs Eng Suryakumar Yadav