IND vs ENG: राजकोट में शर्मनाक हार के बाद गंभीर ने बदली पूरी प्लेइंग-XI, इन 2 खिलाड़ियों की कराई सरप्राइज एंट्री!

राजकोट में हार का मुंह देखने के बाद भारतीय टीम चौथे टी20 (IND vs ENG) में इंग्लैंड का सामना करने के लिए तैयार है। शुक्रवार को पुणे में दोनों टीमों का सामना-सामना होगा। पिछले मुकाबले में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था...

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IND vs ENG  (1)

राजकोट में हार का मुंह देखने के बाद भारतीय टीम चौथे टी20 (IND vs ENG) में इंग्लैंड का सामना करने के लिए तैयार है। शुक्रवार को पुणे में दोनों टीमों का सामना-सामना होगा। पिछले मुकाबले में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था, जिसके चलते टीम को शिकस्त झेलनी पड़ी। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि चौथे मैच के लिए टीम इंडिया की अंतिम एकादश में बदलाव हो सकते हैं। तो आइए चलिए जानते हैं कि IND vs ENG चौथे टी20 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है?

ओपनिंग जोड़ी में होगा बदलाव 

Sanju Samson Flop

इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम (IND vs ENG) की सलामी जोड़ी अच्छा प्रदर्शन करने में असफल रही है। बैक टू बैक फ्लॉप प्रदर्शन के चलते संजू सैमसन शुरुआती दो मुकाबलों में टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दिला सके। इस वजह से टीम में उनकी जगह को लेकर कई सवाल खड़े हुए उन्हें टीम से बाहर करने की मांग उठी। हालांकि, पुणे टी20 मैच के लिए संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव उन पर एक बार फिर भरोसा जता सकते हैं। उनका साथ देने के लिए मैदान पर युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा आएंगे। तीन मैच में 212.97 की स्ट्राइक रे से 115 रन बनाकर वह सीरीज के दूसरे टॉप स्कोरर हैं। 

ऐसा नजर आ सकता है भारत का मिडिल ऑर्डर 

तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए कप्तान सूर्यकुमार यादव खुद आ सकते हैं। इंग्लैंड टी20 सीरीज में उनका बल्ला खामोश रहा है। तीन मैच खेलते वह एक भी अर्धशतक नहीं जड़ पाए। इसलिए अब सूर्यकुमार यादव चौथे मैच में तूफ़ानी पारी खेलने के लिए इरादे से उतरेंगे। चौथे नंबर ओर युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा नजर आ सकते हैं। दूसरे टी20 मैच में उन्होंने नाबाद अर्धशतकीय पारी खेल भारत को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया। ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आएंगे। पिछले मैच में टूक-टूक पारी खेल उन्होंने 35 गेंदों में 40 रन बनाए थे। 

इस खिलाड़ी की होगी वापसी 

चौथे मुकाबले के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह की वापसी हो सकती है। इंजरी की वजह से वह दूसरे और तीसरे मैच के लिए उपलब्ध नहीं रह पाए थे। अंतिम एकादश में उन्हें ध्रुव जुरेल की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है। उन्हें पिछले दो मैच में मौका मिला था, लेकिन इस दौरान वह अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे। चौथे टी0 में रिंकू सिंह फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं। 

गेंदबाजी में भी होगा बदलाव 

बात की जाए गेंदबाजी की तो इसमें भी बदलाव देखने को मिल सकता है। वॉशिंगटन सुंदर को ड्रॉप कर टीम में अर्शदीप सिंह को शामिल किया जाएगा। पिछले मैच में उन्हें रेस्ट दिया गया था। लेकिन उनकी गैरमौजूदगी में भारत का गेंदबाजी क्रम काफी कमजोर नजर आया। वह वॉशिंगटन सुंदर को रिप्लेस कर सकते हैं। अर्शदीप सिंह के अलावा मोहम्मद शमी और हार्दिक पंड्या टीम के तेज गेंदबाज होंगे। स्पिन गेंदबाजी के लिए अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई और वरुण चक्रवर्ती का विकल्प मौजूद होंगे। 

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, सूर्याकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, वरूण चक्रवर्ती.  

यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड की धरती पर धमाल मचाने को तैयार 15 सदस्यीय टीम इंडिया! नए कप्तान और उपकप्तान के साथ दिखेगा नया जोश

यह भी पढ़ें: श्रीलंका के खिलाफ घर में 3 ODI और 3 T20 खेलने को तैयार टीम इंडिया! दोनों फॉर्मेट में होंगे ये 15-15 खिलाड़ी शामिल!

Sanju Samson Ind vs Eng Suryakumar Yadav Arshdeep Singh