Team India: टीम इंडिया के लिए साल 2024 बेहद निराशाजनक रहा है। इसी साल भारत इतिहास में पहली बार घरेलू सरजमीं पर क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा था। भारत को रोहित शर्मा की कप्तानी में पहली बार न्यूजीलैंड से 0-3 की ऐतिहासिक हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन अब टीम इंडिया (Team India) के पास इस हार का बदला लेने का सुनहरा मौका होगा।
दरअसल, टीम इंडिया को न्यूजीलैंड का दौरा करना है, जहां भारत ब्लैककैप के साथ भारत को तीन मैच की वनडे सीरीज खेलनी है। खास बात यह है कि भारतीय प्रशंसकों को इस दौरे पर नए कप्तान और उप कप्तान देखने को मिल सकते हैं, जबकि रोहित शर्मा तब तक क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले सकते हैं। हालांकि, विराट कोहली को इस स्क्वाड में जगह मिल सकती है।
इस खिलाड़ी को मिलेगी कप्तानी/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/28/7yHAiMkdnMfcrW0jU335.png)
अक्टूब-नवंबर 2026 को न्यूजीलैंड की धरती पर खेली जाने वाली तीन मैच की वनडे सीरीज के लिए बीसीसीआई सेलेक्टर्स शुभमन गिल को टीम इंडिया (Team India) का कप्तान नियुक्त कर सकते हैं। दरअसल, हाल ही में 11 जनवरी को खुद कप्तान रोहित शर्मा ने साफ कर दिया था कि वह अधिक से अधिक 2 से 3 महीने तक टीम इंडिया (Team India) की कमान संभालते दिखाई देंगे, जिससे पहले बीसीसीआई पदाधिकारी नए कप्तान की खोज कर सकता है।
इसके बाद खबरें हैं कि बीसीसीआई सेलेक्टर्स शुभमन गिल को नए कप्तान के तौर पर ग्रो कर रहे हैं, जिसके चलते उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम का उप कप्तान बनाया गया है ताकि वह रोहित शर्मा से कप्तानी के दांव पेच सीख सके। अगर शुभमन गिल कप्तान के तौर पर सेलेक्टर्स की पहली पसंद होते हैं तो वह लंबे समय तक टीम इंडिया (Team India) की कमान संभाल सकते हैं।
इस खिलाड़ी को बनाया उप कप्तान!
शुभमन गिल को कप्तानी के अलावा यशस्वी जायसवाल को टीम इंडिया (Team India) का उप कप्तान बनाया जा सकता है। इस दोनों युवाओं ने खुद को बड़े मंच पर हमेशा से साबित किया है और आने वाले समय में यह दोनों भारत के भविष्य के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी बनकर निकल सकते हैं, जिसके चलते बीसीसीआई भी इनपर अधिक भरोसा जता रहा है। अगर यशस्वी जायसवाल टेस्ट की तरह वनडे में भी खुद को स्थापित कर लेते हैं तो रोहित के बाद उनका टीम इंडिया (Team India) के लिए ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर खेलना तय है, जबकि वह भविष्य में टीम के कप्तान भी बन सकते हैं।
भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल (उप कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, मयंक यादव, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी और उमरान मलिक।
ये भी पढ़ें- इंग्लैंड के खिलाफ T20 सीरीज खत्म होते ही इस सीनियर खिलाड़ी का पत्ता साफ, तलवार की धार पर चल रहा है करियर
ये भी पढ़ें- 6,6,6,6,6,4,4,4,4..... इस पाकिस्तानी बल्लेबाज ने रच दिया इतिहास, ठोक डाले 394 रनों की अद्भुत पारी