/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/29/jWa2JYJkIA19QyYVV3by.png)
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टी20आई मैच की सीरीज (IND vs ENG) का तीसरा मुकाबला राजकोट के निरंजन शाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला था। इस मैच में भारत को 26 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद टीम इंडिया के एक सीनियर खिलाड़ी के प्रदर्शन पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। विदेशों में धूम मचाने वाला यह धाकड़ बल्लेबाज भारतीय सरजमीं पर एक-एक रन के लिए संघर्ष कर रहा है, जिसके बाद टीम इंडिया के हेड कोच और मुख्य चयनकर्ता सीरीज के समाप्त होने के तुरंत बाद ही इस सीनियर खिलाड़ी की छुट्टी कर सकते हैं।
नहीं चल रहा बल्ला/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/29/GkQ5fRvJ2gjLKmOQ86F5.png)
साउथ अफ्रीका में दो शतक ठोकने वाले संजू सैमसन इंग्लैंड के खिलाफ (IND vs ENG) एक-एक रन के लिए संघर्ष कर रहे हैं। 30 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने अभा तक इंग्लैंड के खिलाफ तीन टी20आई मैचों में सिर्फ 34 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 26 रन का रहा था वह भी कोलकाता में आया था, इसके बाद उन्होंने चेन्नई में 5 और राजकोट में 3 रन का योगदान दिया था।
ओपनिंग करने आए संजू सैमसन अभी तक इस सीरीज (IND vs ENG) में शॉर्ट बॉल के खिलाफ संघर्ष करते दिखाई दिए हैं यही कारण है कि अब तक वह तीनों बार जोफ्रा आर्चर की गेंदों एक ही तरह से बार-बार विकेट फेंक रहे हैं। अगर वह आगामी दो मैचों में भी फ्लॉप रहते हैं तो उनके स्थान पर बाहर बैठे किसी अन्य खिलाड़ी को मौका दिया जा सकता है।
साउथ अफ्रीका में काटा था बवाल
इससे पहले साउथ अफ्रीका दौरे पर संजू सैमसन का बल्ला जमकर गरजा था। उन्होंने प्रोटियाज गेंदबाजों के खिलाफ दो मैच में दो दोहरे शतक ठोक तहलका मचा दिया था, लेकिन दो मैच में शतक ठोकने वाले संजू अन्य दो मैचों में खाता तक नहीं खोल सके थे। लेकिन उनके शतकों ने उनके दो शून्य को छिपा दिया था, लेकिन एक बार फिर फ्लॉप होने के बाद उनकी टीम इंडिया में जगह पर सवाल उठ रहे हैं। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी संजू का बल्ला खामोश रहा था। लेकिन इसके बावजूद उन्हें स्क्वाड में शामिल कर लिया गया।
प्लेइंग इलेवन में मंडराया संकट
संजू अगर आने वाले इंग्लैंड के खिलाफ (IND vs ENG) बचे दो मैचों में भी कोई बड़ी पारी खेलने में असफल रहते हैं तो कप्तान सूर्यकुमार यादव और हेड कोच गौतम गंभीर इस विकेटकीपर को न सिर्फ प्लेइंग इलेवन बल्कि पूरे स्क्वाड से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं। अभी संजू के स्थान पर यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, ईशान नजरें गड़ाए बैठे हैं। अगर वह बाकी बचे दोनों मैचों में खुद को साबित करने में विफल रहते हैं तो इसमें कोई दो राय नहीं है कि सेलेक्टर्स और कोच अन्य विकल्प की ओर देख सकते हैं और संजू को बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं।
संजू का टी20आई प्रदर्शन
संजू सैमसन को बार-बार टीम इंडिया में मौके मिलते रहे हैं, लेकिन वह हर बार इन मौकों पर खुद को साबित करने में असफल रहे। संजू को टीम इंडिया के 40 टी20आई मुकाबलों में खेलना का मौका मिला है, जिसमें उन्होंने 26.37 की औसत के साथ 844 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने 3 शतक और दो अर्धशतक ठोके हैं। वहीं, इस दौरान वह 4 बार जीरो पर आउट हुए हैं। अगर जल्द ही संजू अपने इन आंकड़ों में सुधार नहीं करते हैं तो फिर उनके स्थान पर खतरा मंडराना शुरू हो सकता है।
ये भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी में ना चुने जाने से युजवेंद्र चहल ने उठाया बड़ा कदम, अब इस विदेशी टीम के लिए खेलते आएंगे नजर