चैंपियंस ट्रॉफी में ना चुने जाने से युजवेंद्र चहल ने उठाया बड़ा कदम, अब इस विदेशी टीम के लिए खेलते आएंगे नजर

Published - 29 Jan 2025, 05:56 AM

yuzvendra chahal County Cricket

Yuzvendra Chahal: टीम इंडिया के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल काफी लंबे समय से टीम इंडिया में वापसी के लिए संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन उन्हें दोबारा टीम इंडिया में वापसी का मौका नहीं मिल पा रहा है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भी चहल का चयन नहीं किया गया था, जिसके बाद अब वह एक बड़ा कदम उठाने की सोच रहे हैं। भारतीय टीम का यह स्टार खिलाड़ी अब विदेशी टीम के लिए खेलने पर विचार कर रहा है। अगर ऐसा होता है तो वह इस टीम का प्रतिनिधित्व करते दिखाई दे सकते हैं।

इस टीम से खेलेंगे चहल!

चहल (Yuzvendra Chahal) का बार-बार चयनकर्ता अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा नजरअंदाज कर रहे हैं। एक समय यह खिलाड़ी टीम इंडिया का अभिन्न अंग था, लेकिन अब उन्हें 15 सदस्यीय दल में भी स्थान नहीं मिल रहा है। इसके बाद वह इंग्लिश काउंटी क्रिकेट में खेलते दिखाई दे सकते हैं। पिछले साल चहल काउंटी में नॉर्थम्पटनशायर काउंटी क्रिकेट क्लब का प्रतिनिधित्व करते दिखाई दिए थे, जिसमें उनका प्रदर्शन बेहद शानदार रहा था।

इसके बाद वह इस साल भी इसी टीम के ओर से खेलते दिखाई दे सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नॉर्थम्पटनशायर काउंटी क्रिकेट क्लब इस साल चहल (Yuzvendra Chahal) का करार बढ़ा सकता है, अगर ऐसा होता है तो वह एक बार फिर विदेशी सरजमीं पर अपनी शानदार लेग स्पिन के जाल में अग्रेजी बल्लेबाजो को फंसाते दिखाई दे सकते हैं।

शानदार रहा था पिछला सीजन

इससे पहले चहल (Yuzvendra Chahal) ने इंग्लैंड की घरेलू क्रिकेट टीम केंट के लिए वनडे कप में डेब्यू किया था। इस दौरान उन्होंने एक मैच खेला था, जिसमें 10 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 5 शिकार किए थे और इस दौरान उन्होंने मात्र 14 रन खर्च किए थे। इसके बाद अगले साल यानी 2024 में चहल (Yuzvendra Chahal) ने काउंटी क्रिकेट में नॉर्थम्पटनशायर के लिए चार मुकाबले खेले थे, जिसमें उन्होंने 21.10 की औसत के साथ कुल 19 विकेट चटकाए थे। उनका नॉर्थम्पटनशायर के लिए सीजन काफी शानदार रहा था, जिसके बाद उन्हें इस साल भी चुना जा सकता है।

भारत के लिए नहीं मिल रहे मौके

युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) काफी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। 34 साल के चहल ने भारत के लिए आखिरी मुकाबला 13 अगस्त 2023 को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था, लेकिन इसके बाद उन्हें दोबारा खेलने का मौका नहीं मिला। हालांकि, चहल का चयन टी20आई वर्ल्ड कप 2024 के लिए भी किया गया था, लेकिन पूरे टूर्नामेंट में वह सिर्फ बेंच पर बैठे दिखाई दिए थे। जबकि, इस दौरे पर उन्हें वनडे सीरीज में सिर्फ बेंच पर ही बैठना पड़ा था।

ये भी पढ़ें- संन्यास लेने की उम्र इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने के ख्वाब देख रहे हैं ये 3 खिलाड़ी, लेकिन अगकर-गंभीर टीम में मौका देने को नहीं हैं राजी

ये भी पढ़ें- RAN vs CHK Dream11 Prediction: Bangladesh Premier League से बड़ा जैकपॉट जीतने का मौका! ये टीम आपको बनाएगी चैंपियन

Tagged:

county cricket Yuzvendra Chahal latest news Yuzvendra Chahal
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.