श्रीलंका के खिलाफ घर में 3 ODI और 3 T20 खेलने को तैयार टीम इंडिया! दोनों फॉर्मेट में होंगे ये 15-15 खिलाड़ी शामिल!

भारत को श्रीलंका के खिलाफ 3 वनडे और टी20आई मैच की सीरीज खेलनी है, जिसके लिए टीम इंडिया (Team India) की 15 सदस्यीय टीम अभी से तैयार हो चुकी है। वनडे और टी20आई में इन 15 खिलाड़ियों को मौका जिया गया है।

author-image
CA Hindi Author
New Update
IND vs SL ODI Series 2026

Team India: टीम इंडिया को कप्तान रोहित शर्मा के अंडर श्रीलंका से 27 साल बाद वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था। इस सीरीज में न सिर्फ भारत की बल्लेबाजी फ्लॉप साबित हुई थी बल्कि कई धुरंधर गेंदबाज भी संघर्ष करते दिखाई दिए थे। लेकिन अब श्रीलंका को भारत का दौरा करना है, जहां दोनों के बीच तीन वनडे और तीन टी20आई मैच की श्रृंखला खेली जाएगी। इस सीरीज के दोनों फॉर्मेट के लिए भारत के 15 सदस्यीय खिलाड़ियों की लिस्ट सामने आ चुकी है। खास बात यह है कि इस सीरीज में टीम इंडिया (Team India) नए कप्तान के अंडर खेलने मैदान पर उतरेगी।

वनडे और टी20आई में अलग-अलग कप्तानRishabh Pant and Shubman Gill

भारत और श्रीलंका के बीच तीन वनडे और तीन टी20आई मैच की सीरीज के लिए बीसीसीआई सेलेक्टर्स अलग-अलग कप्तान की घोषणा कर सकते हैं। जहां टी20आई के लिए टीम की कमान ऋषभ पंत को सौंपी जा सकती है, तो वहीं वनडे टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को मिल सकती है। इन दोनों ही खिलाड़ियों को टीम इंडिया (Team India) के भविष्य के कप्तान के तौर पर देखा जा रहा है, जिसके बाद इन्हें बीसीसीआई चयनकर्ता अजीत अगरकर अलग-अलग फॉर्मेट में कप्तानी सौंप सकते हैं।

वनडे और टी20आई की टीमें होंगी अलग

वनडे में जहां शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, पंत, विराट कोहली जैसे धुरंधर सितारे शामिल होंगे, तो वहीं, टी20आई सीरीज के लिए हेड कोच गौतम गंभीर और अजीत अगरकर युवाओं पर अधिक भरोसा दिखा सकते हैं, जिसके चलते घरेलू क्रिकेट में जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में मौका दिया जा सकता है। बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच यह सीरीज दिसंबर 2026 में खेली जाएगी, जब तक टीम इंडिया (Team India) में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इस समय तक कई युवाओं की टीम में एंट्री होगी, तो कई दिग्गज खिलाड़ी संन्यास ले सकते हैं।

अर्जुन तेंदुलकर को मिल सकता है मौका

दुनिया के सबसे बड़े बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर अभी भी टीम इंडिया (Team India) में अपनी जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन उन्हें श्रीलंका के खिलाफ टी20आई सीरीज के लिए स्क्वाड में चुना जा सकता है। इस युवा बाएं हाथ के ऑलराउंडर ने आईपीएल के दौरान शानदार गेंदबाजी और बल्लेबाजी से सभी को काफी प्रभावित किया था, जिसके बाद बीसीसीआई चयनकर्ता इस युवा खिलाड़ी को अंतरराष्ट्रीय मंच पर खुद को साबित करने के लिए मौका दे सकते हैं। जबकि वनडे में रजत पाटीदार और ऋतुराज गायकवाड की वापसी हो सकती है। जबकि मयंक यादव भी इस वनडे सीरीज में खेलते दिखाई दे सकते हैं।

भारत की संभावित वनडे टीम

शुभमन गिल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, ऋषभ पंत (उप कप्तान विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, मयंक यादव, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई और मुकेश कुमार।

टी20 टीम के लिए संभावित 15 सदस्यीय टीम

अभिषेक शर्मा, प्रभसिमरन सिंह, तिलक वर्मा, ऋषभ पंत (कप्तान, विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रिंकू सिंह (उप कप्तान), नीतीश कुमार रेड्डी, अर्जुन तेंदुलकर, मयंक यादव, यश दयाल, आकाश मधवाल, मुशीर खान, यश ठाकुर, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज।

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया के लिए बैडलक साबित हो रहा है ये सुपरस्टार खिलाड़ी, जब भी करता है प्रदर्शन टीम को मिलती है हार

ये भी पढ़ें- इंग्लैंड के खिलाफ T20 सीरीज  खत्म होते ही इस सीनियर खिलाड़ी का पत्ता साफ, तलवार की धार पर चल रहा है करियर

team india rishabh pant shubman gill