टीम इंडिया के लिए बैडलक साबित हो रहा है ये सुपरस्टार खिलाड़ी, जब भी करता है प्रदर्शन टीम को मिलती है हार

भारतीय टीम के सुपर स्टार खिलाड़ी के जबरदस्त प्रदर्शन करने के बावजूद टीम इंडिया (Team India) को बार-बार हार का सामना करना पड़ रहा है। जब भी यह खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करता है तब टीम इंडिया को सिर्फ हार नसीब होती है।

author-image
CA Hindi Author
New Update
IND vs ENG T20I Match

 

Team India: टीम इंडिया को राजकोट के निरंजन शाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए तीसरे टी20आई मैच में 26 रन से हार का सामना करना पड़ा था। गेंदबाजों के फ्लॉप होने के बाद बल्लेबाज भी कोई बड़ा कमाल नहीं दिखा पाए थे। संजू सैमसन, कप्तान सूर्यकुमार यादव, अभिषेक शर्मा, अक्षर पटेल और हार्दिक पंड्या जैसे सितारों से सजी भारतीय टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 145 रन की बनाने में सफल हो पाती है और मुकाबला 26 रन से गंवा देती है, लेकिन इस मैच में एक खिलाड़ी ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था, लेकिन खास बात यह है कि जब भी वह खिलाड़ी जबरदस्त प्रदर्शन करता है, तब-तब टीम इंडिया (Team India) को सिर्फ हार का सामना करना पड़ता है।

फिरकी में फंसे अंग्रेजVarun Chakravarthy Bad Luck

एक तरफ जहां सभी गेंदबाज संघर्ष कर रहे थे, तो वहीं मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती की गेंदें अंग्रेजों के लिए जी का जंजाल बनी हुई थीं। इस सीरीज में वरुण का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है जो राजकोट में भी देखने को मिला। इस सुपरस्टार खिलाड़ी ने अपनी मिस्ट्री स्पिन गेंदबाजी से कुल 5 इंग्लिश बल्लेबाजों का शिकार किया था, जिसमें इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर (24), जेमी स्मिथ (6), जेमी ओवरटन (0), ब्रायडन कार्स (3) और जोफ्रा आर्चर (0) के महत्वपूर्ण विकेट शामिल थे। वरुण के करियर का यह टी20आई में दूसरा फाइव विकेट हॉल था। इससे पहले उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ उसी की सरजमीं पर पंजा खोला था। 

वरुण के प्रदर्शन के बाद मिलती है हार

हालांकि, जब-जब वरुण चक्रवर्ती टीम इंडिया (Team India) के लिए टी20आई में फाइव विकेट हॉल लेते हैं तब-तब टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है। इससे पहले साउथ अफ्रीका के दूसरे टी20आई मैच में वरुण चक्रवर्ती ने 4 ओवर में 17 रन देकर 5 विकेट हासिल किए थे। लेकिन इसके बावजूद भारत को 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।

वहीं, अब तीसरे टी20आई में इंग्लैंड के खिलाफ एक बार फिर वरुण चक्रवर्ती ने 4 ओवर में 24 रन देकर 5 विकेट हासिल किए थे, लेकिन इस बार टीम इंडिया (Team India) को 26 रन से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, वरुण की शानदार गेंदबाजी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।

टी20आई में मिस्ट्री बने वरुण

क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में टीम इंडिया (Team India) के स्टार मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती काफी असरदार साबित हो रहे हैं। उनकी मिस्ट्री स्पिन को समझना सभी बल्लेबाजों के लिए काफी मुश्किल हो रहा है, जिसके चलते वह लगातार विकेट पर विकेट चटका रहे हैं। अब तक इंग्लैंड के खिलाफ टी20आई सीरीज में वह 3 मैच में 8.50 की जबरदस्त औसत के साथ 10 विकेट हासिल कर चुके हैं। जबकि इससे पहले साउथ अफ्रीका दौरे पर उन्होंने चार मैच में 11.50 की शानदार औसत के साथ 12 विकेट हासिल किए थे। जबकि वह अब तक 16 मैचों में 14.75 की औसत के साथ कुल 29 विकेट हासिल कर चुके हैं, जिसमें दो बार फाइव विकेट हॉल शामिल है। वरुण अपने आखिरी सात मैचों में कुल 22 विकेट झटक चुके हैं।

ये भी पढ़ें-  6,6,6,6,4,4,4,4.... रणजी में कोहली को चुनौती देने वाले खिलाड़ी का धमाल, खेली 377 रनों की तूफानी पारी, जड़ी 55 बाउंड्री!

ये भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी में ना चुने जाने से युजवेंद्र चहल ने उठाया बड़ा कदम, अब इस विदेशी टीम के लिए खेलते आएंगे नजर

team india Varun Chakaravarthy IND vs ENG 2025