भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच जारी पांच मैच की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला पुणे में खेला जाएगा। शुक्रवार को दोनों टीमें इस भिड़ंत के लिए आमने-सामने होगी। राजकोट में हुए तीसरे मैच में सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम को 26 रनों से हार झेलनी थी। इसलिए अब वह चौथा मैच (IND vs ENG) जीतकर सीरीज में वापसी करना चाहेंगे। लेकिन इससे पहले आइए जानते हैं मैच के दौरान मौसम हाल कैसा रहेगा और पिच किसका साथ देगी?
कैसा रहेगा मौसम का हाल
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/30/LvOFB0k8USGF3WydEVI8.png)
इंग्लैंड के खिलाफ चौथा टी20 मैच (IND vs ENG) भारतीय टीम पुणे में खेलेगी। अगर बात की जाए इस मुकाबले के दौरान मौसम के हाल की तो इसमें बारिश को भी अड़चन नहीं डालेगी। दर्शक भिड़ंत का लुत्फ बिना किसी रुकावट के उठा पाएंगे। Accuweather.com की रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार को पुणे का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस होगा। 14 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने वाली हैं। आर्द्रता 37 फीसदी रहने का अनुमान है.
किसका देगी पिच साथ
पुणे का महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम भारत बनाम इंग्लैंड चौथे टी20 मैच (IND vs ENG) का गवाह बनेंगे। इस मैदान पर बल्लेबाजों के बल्ले से छक्के-चौकों की बरसात देखने को मिलती है। गेंदबाजों के लिए बल्लेबाजों के रनों पर लगामा लगाना काफी मुश्किल रहता है। हालांकि, स्पिनर्स को इस पिच से थोड़ी बहुत मदद मिलती है। लेकिन शाम के मैच में ओस की वजह से उनके लिए विकेट लेना चुनौतीपूर्ण हो जाता है। इस टॉस जीतकर कप्तान पहले गेंदबाजी का चयन कर सकते हैं।
हेड-हेड टू रिकॉर्ड्स
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) 27 टी20 मैच के लिए आमने-सामने आई है। इस दौरान टीम इंडिया 15 मैच जीत पाई और 12 मैच इंग्लिश टीम के नाम रहे। बात की जाए महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम के आंकड़ों की तो इसने आज तक चार टी20 मुकाबलों की मेजबानी की है। इस दौरान पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम दो मैच जीत पाई, जबकि दो मुकाबले दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम के नाम रहे। इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 166 रन रहता है, जो कि दूसरी पारी में घटकर 144 रन हो जाता है।
चौथे मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI
भारत: संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती।
इंग्लैंड: फिलिप साल्ट, बेन डकेट, जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), जेमी ओवरटन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ T20 सीरीज खत्म होते ही इस सीनियर खिलाड़ी का पत्ता साफ, तलवार की धार पर चल रहा है करियर
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के लिए बैडलक साबित हो रहा है ये सुपरस्टार खिलाड़ी, जब भी करता है प्रदर्शन टीम को मिलती है हार