Asia Cup 2025 के लिए नए कप्तान और उपकप्तान का नाम आया सामने, पहली बार सौंपी इन भारतीयों को कमान!

Published - 03 May 2025, 04:43 PM | Updated - 03 May 2025, 04:48 PM

Asia Cup 2025
Asia Cup 2025 के लिए नए कप्तान और उपकप्तान का नाम आया सामने, पहली बार इन 2 खिलाड़ियों को सौंपी गई टीम इंडिया की कमान

Asia Cup 2025: भारत के लिए यह साल काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है. इस साल अक्टूबर में एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का 17वां संस्करण खेला जाना है जो कि इस बार टी20 प्रारूप में खेला जाएगा. जिसकी मेहजबानी भारक के पास है. जबकि पाकिस्तान भारत और पाकिस्तान के बिगड़ते रिश्तों के बीच पाकिस्तान अपने सभी मैच हाइब्रिड मॉडल पर खेल सकता है.

वहीं इस टूर्नामेंट से पहले सभी की निगाहें टीम इंडिया (Team India) के कप्तान और उपकप्तान के नाम पर होगी. क्योंकि, रोहित शर्मा टी20 प्रारूप से संन्यास ले चुके हैं. ऐसे में बड़ा सवाल ये हैं कि हिटमैन की जगह कौन लेगा. चलिए आपको इस रिपोर्ट में बताते हैं कि एशिया कप 2025 में भारतीय टीम को कौन-से 2 खिलाड़ी लीड कर सकते हैं.

Asia Cup 2025 में ये खिलाड़ी बन सकता है कप्तान

एशिया कप 2025 के 17वां संस्करण में शुरु होने में ज्यादा समय नहीं बचा है. 6 महीनें के बाद एशियन टीमें इस बड़े टूर्नामेंट में आमने-सामने होगी. भारत ने आखिरी बार एशिया कप रोहित शर्मा की कप्तानी में जीता था. लेकिन, उन्होंने साल 2025 में टी20 विश्व कप का खिताब जीतने के बाद इस प्रारूप को अलविदा कह दिया है. जिसके बाद सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को टी20 में नए कप्तान के रूप में चुना गया. उनकी कप्तानी में भारत ने कई द्विपक्षीय सीरीज जीती है. ऐसे में बीसीसीआई एशिया कप में सूर्यकुमार यादव को टीम इंडिया का कप्तान नियुक्त कर सकती है.

शुभमन गिल उपकप्तान को मिल सकती है उपकप्तानी

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में सूर्यकुमार यादव को कप्तान नियुक्त किया जाता है तो उनका डिप्टी यानी उपकप्तान कौन होगा? अगर सूर्या किसी कारण मैच के दौरान बाहर जाते हैं कौन उनकी जगह ले सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स का माने शुभमन गिल (Shubman Gill) को उकप्तान बनाया जा सकता है. उनके पास कप्तानी का पूरा अनुभव है. आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए कैप्टेंसी करते है.

जबकि पिछले साल गिल को जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैचों टी20 सीरीज में कैप्टेंसी करने का भी मौका मिला था. फिलहाल रोहित शर्मा के संन्यास लेने के बाद सूर्यकुमार यादव को ही टी20 कप्तानी का जिम्मा सौंपा गया है. अगर एशिया कप 2025 में वही कमान संभालते हैं तो ये पहली बार होगा, जब वो इतने बड़े टूर्नामेंट में भारत की मेजबानी करेंगे.

Asia Cup 2025 के लिए टीम इंडिया का संभावित 15 सदस्यीय दल

टीम इंडिया: यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल , संजू सैमसन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रियान पराग, नीतीश कुमार रेड्डी, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह,अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, वरूण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव

यह भी पढ़े: मेहनत करने को राजी नहीं है Team India का ये खिलाड़ी, सिर्फ दिन रात-रात करता है पार्टी, अब भारत के लिए खेलने के देख रहा सपने

Tagged:

AsiaCup2025 IndianCricketTeam SuryakumarYadav ShubmanGill