Rohit Sharma को बर्थडे पर विश करने वाले खिलाड़ियों का लगा तांता, युवराज से लेकर केएल-धवन समेत इन प्लेयर्स ने दी शुभकामनाएं

Published - 30 Apr 2025, 10:48 AM

भारतीय टीम के टेस्ट और वनडे कप्तान रोहित शर्मा आज (30 अप्रैल) को अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस...

भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट और वनडे कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आज (30 अप्रैल) को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। भारतीय टीम को दो आईसीसी ट्रॉफी जीताने वाले कप्तान हिटमैन को फैंस से लेकर तमाम दिग्गज सोशल मीडिया के जरिए खूब बधाई दे रहे हैं। हिटमैन में भी जयपुर में अपने बर्थडे को सेलिब्रेट किया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। साथ ही उनकी मां ने भी उन्हें खास अंदाज में विश किया है।

ICC ट्रॉफी विनर कप्तान को BCCI ने खास तरह से किया विश

Rohit Sharma happy birthday (3)

टीम इंडिया को एक साल के अंतर में ही दो आईसीसी ट्रॉफी जीताने वाले कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने खास अंदाज में विश किया है। बीसीसीआई ने एक पोस्टर शेयर किया है, जिसमें रोहित शर्मा की उपलब्धियों में टी-20 वर्ल्ड कप में जीत, चैंपियंस ट्रॉफी की जीत और 19000 से अधिक रन बनाना शामिल किया गया है। इसके अलावा हिटमैन ने 49 शतक भी लगाए हैं। उनके पूरे करियर को दिखाते हुए बीसीसीआई ने एक पोस्ट साझा कर बधाई दी है।ॉ

हिटमैन के रहे हैं 4 ICC ट्रॉफी का हिस्सा

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने साल 2007 में आयरलैंड के खिलाफ वनडे मैच से अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की थी। साल 2007 से लेकर अब तक उन्होंने भारत के लिए 67 टेस्ट, 273 वनडे और 159 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने लगभग 4 हजार से ज्यादा रन बनाएं हैं। इसके अलावा उनके नाम 4 आईसीसी खिताब भी है। उनके नाम कई ऐसे रिकॉर्ड हैं जिसे आज तक कोई तोड़ नहीं पाया।

Rohit Sharma की मां ने खास तरह से दी बधाई

रोहित शर्मा की मां द्वारा खिलाड़ी के लिए किया गया पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है। रोहित की मां पूर्णिमा शर्मा ने अपने बेटे के जन्मदिन पर इंस्ट्राग्राम पर 12 खास तस्वीरों का एक कोलाज शेयर किया। जिसमें उन्होंने बचपन से लेकर जवानी तक की फोटो को रखा है। रोहित कुछ फोटो में अपने भाई के साथ नजर आ रहे हैं, वहीं कुछ में पूरा परिवार है। कैप्शन में रोहित की मां ने लिखा ‘हैप्पी बर्थडे टू अ ग्रेट सन।’

देखें पोस्ट-

ये भी पढ़ें- ऑफ स्पिनर से बने हिटमैन, भारत की कप्तानी मिलते ही घर लाए 2 ICC ट्रॉफी, रोहित शर्मा के बर्थडे पर जानिए उनके अनसुने किस्से

Tagged:

team india Rohit Sharma Rohit Sharma Birthday