भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (Test Championship) का फाइनल मुकाबला 18-22 जून के बीच साउथैम्पटन के मैदान पर खेला जाने वाला है। इस मैच को लेकर सभी काफी उत्साहित हैं।
दोनों ही टीमें अपना सर्वश्रेष्ठ देकर इस फाइनल को जीतना चाहेंगी, ताकि वह टेस्ट की सर्वश्रेष्ठ टीम खुद को साबित कर सके। ये मैच इंग्लैंड में खेला जाएगा, मतलब न्यूजीलैंड के लिए परिस्थितियां कुछ हद तक अनुकूल रहने वाली हैं।
तो क्या आपने सोचा है कि इतने बड़े मुकाबले में कौन सा खिलाड़ी मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीत सकता है। तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जो इस अवॉर्ड के प्रबल दावेदार होंगे।
Team India के 3 खिलाड़ी जो जीत सकते हैं MOM
1- केन विलियमसन
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान केन विलियमसन उन खिलाड़ियों में से एक हैं, जो आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप (Test Championship) के फाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड जीत सकते हैं।
विलियमसन ने हाल ही में अपने शानदार फॉर्म को साबित किया है और वह आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 पर काबिज हैं। यदि किवी टीम को फाइनल मैच जीतना है तो ये बहुत अहम हो जाता है कि टीम के कप्तान विलियमसन का रन बनाना।
देखा जाता है कि जब किवी कप्तान रन बनाते हैं, तो दूसरे बल्लेबाज भी उनका साथ देते हैं, मगर जब विलियमसन स्कोर नहीं कर पाते, तो दूसरे खिलाड़ी भी कुछ खास नहीं कर पाते हैं। इसलिए सभी की नजरें विलियमसन पर टिकी रहने वाली हैं।
2- ऋषभ पंत
इस लिस्ट में Team India के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत का नाम देखकर शायद आपको हैरानी हुई होगी। दरअसल, हाल के दिनों में ऋषभ पंत ने कमाल की बल्लेबाजी की और जमकर रन बनाए हैं। खासकर यदि आप टेस्ट क्रिकेट की बात कराएं, तो पंत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।
पंत के फॉर्म को देखकर ये कहना गलत नहीं होगा की सभी उनसे उसी तरह की बल्लेबाजी की उम्मीद करें, जैसी उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ की थी। यदि पंत अपने प्रदर्शन को दोहराने में सफल रहते हैं, तो वह मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड जीत सकते हैं।
3- जसप्रीत बुमराह
भारतीय क्रिकेट टीम की आन-बान-शान जसप्रीत बुमराह, न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप (Test Championship) के मुकाबले में कप्तान विराट कोहली का सबसे बड़ा हथियार होने वाले हैं। बुमराह की सटीक यॉर्कर व स्लोवर गेंदें विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को परेशान करती हैं।
इतना ही नहीं वह दबाव बनाते हैं, जिसका फायदा उनके साथी गेंदबाजों को भी होता है और वह भी विकेट निकालते हैं। बुमराह अब तक भारत के लिए 19 टेस्ट मैचों में 83 विकेट ले चुके हैं। इसमें ज्यादातर विकेट विदेशी परिस्थितियों में ही आए हैं।
यदि भारत को Test Championship का फाइनल मैच जीतना है, तो उसमें बुमराह की भूमिका अहम होने वाली है।