भारत नहीं, अब ये 2 टीम खेल सकती है ऑस्ट्रेलिया के साथ WTC Final, पुणे टेस्ट के बाद हो गया साफ

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के दो मैच हारने के बाद आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) की रेस काफी रोमांचक हो गई है। पहले जहां रोहित शर्मा एंड कंपनी को फाइनलिस्ट के तौर पर देखा जा रहा था।

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
WTC FINAL (1)

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के दो मैच हारने के बाद आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) की रेस काफी रोमांचक हो गई है। पहले जहां रोहित शर्मा एंड कंपनी को फाइनलिस्ट के तौर पर देखा जा रहा था, वहीं अब टीम बाहर होने की कगार पर है। लगातार दो हार का सामना करने के बाद भारत के अंक प्रतिशत में बहुत गिरावट आई है, जिसके कारण ऑस्ट्रेलिया लगभग उसकी बराबरी पर आ गया है। तो आइए जानते हैं कि अगर टीम इंडिया WTC फाइनल की दौड़ से बाहर हो जाती है तो कौन सी दो टीमें खिताब के लिए खेलेंगी।

WTC Final से बाहर हुआ भारत!

WTC Final से बाहर हुआ भारत!

न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी तीन मैच की टेस्ट सीरीज भारतीय टीम के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में जगह बनाने के लिहाज से बहुत जरूरी थी। फाइनल के लिए अपने दावेदारी मजबूत करने के लिए रोहित शर्मा एंड कंपनी को IND vs NZ टेस्ट सीरीज 3-0 से अपने नाम करनी थी। लेकिन बल्लेबाजों के फ्लॉप प्रदर्शन के चलते टीम ने शुरुआती दो मुकाबले गंवा दिए, जिसके बाद उसकी मुश्किलें बढ़ गई है। 12 साल में पहली बार टीम इंडिया को घरेलू मैदान पर टेस्ट सीरीज में शिकस्त का सामना करना पड़ा।  बार भारत की इस हार से श्रीलंका के लिए फाइनल में पहुंचने के दरवाजे खुल गए हैं।

WTC अंक तालिका में टीम इंडिया की हालत हुई बुरी

WTC अंक तालिका में टीम इंडिया की हालत हुई बुरी

टीम इंडिया भले ही आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप अंक तालिका के पहले स्थान पर काबिज है, लेकिन बैक टू बैक दो हार झेलने के बाद उसका अंक प्रतिशत काफी खराब हो गया है। न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज से पहले उसके खाते में 74.24 अंक प्रतिशत थे। लेकिन यह 62.82 पर आ गया है, जिसकी वजह ऑस्ट्रेलिया ने 62.50 की अंक प्रतिशत से उसकी लगभग बराबरी कर ली है। अब अगर रोहित शर्मा को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के लिए फाइनल में जगह बनानी है तो उसको बचे हुए छह मैचों में से चार अपने नाम करने होंगे। इसके अलावा उसके पास मुकाबला गंवाने का कोई भी मौका नहीं है। 

ऑस्ट्रेलिया के अलावा ये 2 टीम बन सकती है फाइनलिस्ट

ऑस्ट्रेलिया के अलावा ये 2 टीम बन सकती है फाइनलिस्ट

यदि टीम इंडिया चार से कम मैच जीतती है तो उसको वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के टिकट से हाथ धोना पड़ेगा। ऐसे में श्रीलंका के पास फाइनलिस्ट बनने का सुनहरा मौका होगा। उसको अपने बचे हुए चार मैच में से तीन जीतने होंगे। इसके अलावा श्रीलंका को भी भारत के प्रतिशत में गिरावट के लिए दुआ करनी होगी। बता दें कि श्रीलंकाई टीम को साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो-दो टेस्ट मैच खेलने हैं। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका भी भारतीय टीम को पछाड़ सकती है। उसको शेष पांच मुकाबलों में से चार जीतने होंगे।

यह भी पढ़ें: 21 हजार रन बनाने वाले इस खूंखार मैच विनर बल्लेबाज का Gautam Gambhir ने काटा पत्ता, ऑस्ट्रेलिया जाने की टिकट कर दी कैंसिल

यह भी पढ़ें: Border Gavaskar Trophy के पहले मैच में ऐसी होगी भारतीय प्लेइंग-XI, 21 साल का ये खिलाड़ी करेगा डेब्यू

Rohit Sharma australia cricket team IND vs NZ