बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया न्यूजीलैंड के साथ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. इस सीरीज में भारतीय टीम को अपनी ही घर में न्यूजीलैंड से कड़ी टक्कर मिल रही है. बेंगलुरु में खेले गए पहले टेस्ट में 46 पर आल आउट होने के बाद दूसरी पारी में शर्मनाक हार मिली.
वहीं पुणे में खेल गए दूसरे टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया के बल्लेबाज पुरी तरह से एक्सपोज हो गए., ऐसे में हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) नामचिन खिलाड़ी को खिलाड़ी खराब प्रदर्शन की वजह से केएल राहुल की तरह टीम से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं...
इस प्लेयर पर गिर सकती है Gautam Gambhir की गाज
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की निगाहें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पर टिकी होंगी. क्योंकि उनकी पूरी कोशिश होगी भारतीय टीम उनके कार्यकाल में WTC 2025 के फाइनल का सफर तय करें. लेकिन, उससे पहले भारतीय टीम को टेस्ट श्रृंखला जीतनी होनी नहीं यह सपना अधूरा रह सकता है.
बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरुआती 2 टेस्ट में भारतीय विशाल बल्लेबाजी की पोल खुल गई हैं. सीनियर बल्लेबाज इस सीरीज में रन नहीं बना सके. जिसके बाद गंभीर केएल राहुल की तरह विराट कोहली को भी बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं.
महज 1 रन पर आउट हुए किंग कोहली
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पुणे में दूसरा टेस्ट मैच खेला गया. इस मुकाबले की पहली इनिंग में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) 9 गेंदों में 1 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हो गए, उनका विकेट स्पिनर गेंदबादज मिचेल सेंटर ने लिया. जबकि विराट कोहली स्पिन अच्छा खेलते हैं. लेकिन. आकड़े बताते हैं कि साल 2021 से लेकर अब तक 22 पारियों में 19 बार स्पिनर के विरूद्ध आउट हुए हैं जो कि हैरान कर देने वाली है.
पिछले 15 महीनों में टेस्ट में नहीं खेली कोई शतकीय पारी
विराट कोहली (Virat Kohli) मॉर्डन क्रिकेट में विश्व क्रिकेट का सबसे बड़ा नाम है. लेकिन, किंग कोहली टी20 विश्व कप 2024 में भारत को चैंपियन बनाने के बाद इस प्रारूप से संन्यास का ऐलान कर चुके हैं. विराट भारत के लिए टेस्ट और वनडे क्रिकेट खेल रहे हैं.
मगर. टेस्ट विराट कोहली पिछले 15 महीनों में कोई शतक नहीं लगा पाए हैं. उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट पिछले साल जुलाई में वेस्टइंडीज के खिलाफ लगाया था. उन्होंने 121 रनों की पारी खेली थी. उसके बाद से किंग कोहली का बल्ला शांत है. उनकी इस फॉर्म को देखते हुए गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद रेस्ट दें सकते हैं.
यह भी पढ़े: 3 साल से स्पिनरों का निवाला बनकर रह गया है Team India का ये दिग्गज बल्लेबाज, 22 पारियों में 19 बार हुआ OUT